Home न्यू लांच अब तक बजट फ़ोन लॉन्च करने वाली इस कंपनी ने पेश किया...

अब तक बजट फ़ोन लॉन्च करने वाली इस कंपनी ने पेश किया 90,000 का स्मार्टफोन, जानें ऐसा क्या ख़ास है

0

MWC 2023 में सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपनी नयी टेक्नोलॉजी पेश की है। ऐसे में TECNO, जो कि अब तक भारत में केवल किफ़ायती दरों के फ़ोन लाती रही है, ने अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Tecno का ये स्मार्टफोन एक फोल्डेबल फ़ोन है, जिसका नाम Tecno Phantom V Fold है। साथ ही इस कंपनी जा ये पहला फोल्डेबल हैंडसेट है, जिसमें फोल्डेबल LTPO AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, Dimensity 9000+ फ्लैगशिप चिपसेट जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। इसके अलावा भी आपको इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे हाई-एन्ड स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।

ये पढ़ें: MWC 2023 में Realme GT 3 240W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

TECNO Phantom V Fold 5G कीमतें और उपलब्धता

TECNO Phantom V Fold 5G को आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद पाएंगे। इसे दो स्टोरेज मॉडलों में लॉन्च किया गया है। इसकी भारतीय कीमतें सामने आ चुकी हैं और अप्रैल/मई 2023 में ये सेल के लिए उपलब्ध होगा।

  • 12GB + 256GB – 89,999 रूपए।
  • 12GB + 512GB – 99,999 रूपए।

TECNO Phantom V Fold 5G स्पेसिफिकेशन

Tecno Phantom V Fold में कंपनी ने एरोस्पेस ग्रेड की ड्रॉप शेप की हिन्ज का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि इसे 2,00,000 बार आराम से फोल्ड किया जा सकता है। साथ ही रियर पैनल पर आपको स्किन-फ्रेंडली लैदर का फिनिश मिलता है। इसमें बाहरी स्क्रीन कर्व्ड डिज़ाइन के साथ है, जिससे फ़ोन को पकड़ना भी आसान होता है। फोल्डेबल स्क्रीन के अनुसार इसमें सॉफ्टवेयर को भी कस्टमाइज़ किया गया है। Tecno का ये फ़ोन HiFold पर काम करता करता, जिसमें ऐप्स फोल्डेबल स्क्रीन के अनुसार ऑप्टिमाइज़ हो जाती हैं, इसके अलावा स्प्लिट स्क्रीन और पैरेलल विंडो जैसे फ़ीचर भी इसमें दिए गए हैं।

ये पढ़ें: OnePlus 11R 5G Vs iQOO Neo 7 Comparison : 40,000 के बजट में कौन सा आपके लिए बेहतर है ?

अब इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, फ़ोन फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें आपको 12GB की रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फ़ोन में 7.65-इंच की 2K+ फोल्डेबल LTPO AMOLED स्क्रीन है और बाहर की तरफ 6.42-इंच की फुल एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। दोनों ही, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं।

इसके अलावा PHANTOM V Fold 5G में 50+13+50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें बैटरी भी आपको 5000mAh की मिलती है और साथ ही 45W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी है।

ये पढ़ें: सामने आई Xiaomi 13 Pro की भारतीय कीमत; जानिए बैंक ऑफर्स और अन्य जानकारी यहाँ

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version