Home Uncategorized 18:9 स्क्रीन रेश्यो की 5.7-इंच डिस्प्ले के साथ Tecno Camon i Air...

18:9 स्क्रीन रेश्यो की 5.7-इंच डिस्प्ले के साथ Tecno Camon i Air हुआ लॉन्च: कीमत और सुविधाएँ

0

जहाँ Inifnix हॉट एस 3 के लिए एक भव्य इवेंट में व्यस्त था, वही उसके साथी ऑफ़लाइन ब्रांड टेकनो ने ऑफ़लाइन बाजारों के लिए कैमोन i का थोड़ा कॉम्पैक्ट संस्करण, टेकोनो कैमोन आई एयर को लांच कर दिया है।(Read in English)

Camon i की तुलना में यहाँ पर थोड़ा कम स्टोरेज और थोड़ा छोटा सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Tecno Camon i Air की विशेषताएँ और स्पेसिफिकेशन

कैमोन आई एयर में 5.65-इंच (18:9) का डिस्प्ले पैनल है जिसमें 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो, यह 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ एंट्री-ग्रेड MT6737 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो वास्तव में आज के समय के अनुरूप नहीं है।

कैमोन आई एयर, मेटल-फिनिश प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है जिसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फ़ोन की मोटाई सिर्फ 7.75 मिमी है वही वेट-स्केल पर सिर्फ 134 ग्राम वजन दिखता है जो काफी हल्का है।

इसके अलावा, आपको एंड्रॉइड नोगाट आधारित HiOS सॉफ्टवेयर, 13MP का क्वाड-एलईडी फ्लैश युक्त प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा, 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और 3050mAh की बैटरी प्राप्त होती हैं।

स्पेसिफिकेशन की सूची देखने पर, कैमोन आई एयर एक एंट्री-लेवल फ़ोन की बेसिक सुविधाएं लिए हुए प्रतीत होता है। फिर भी, 2018 में एक 16GB स्टोरेज फोन की सिफारिश करना मुश्किल है।

Tecno Camon i Air की कीमत और उपलब्धता

कैमोन आई एयर की कीमत 7,999 रुपए रखी गयी है जो ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध अन्य फ़ोनों की तुलना में सही भी लगती है। यह फ़ोन आपको ब्लैक और गोल्ड दो रंग विकल्पों में खरीदने के लिए मिलेगा।

Tecno Camon I Air का विवरण

मॉडल Tecno Camon I Air
डिस्प्ले 5.56-इंच HD + IPS डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.3 क्वॉर्ड- कोर प्रोसेसर
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट, HiOS के साथ
प्राथमिक कैमरा 13MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 8MP  LED Flash के साथ सेल्फी कैमरा
माप और वजन 152.2×71.1×7.75mm; 134 ग्राम
बैटरी 3,050mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत 7,999 रुपए

 

Infinix हॉट S3 रिव्यु: भरोसेमंद और गुड लुकिंग

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version