Home न्यूज़ वोडाफोन-आईडिया, एयरटेल के इन प्लानों के साथ पाएं फ्री Amazon Prime मेम्बरशिप...

वोडाफोन-आईडिया, एयरटेल के इन प्लानों के साथ पाएं फ्री Amazon Prime मेम्बरशिप और भाग लें 23 जुलाई से होने वाली Amazon Prime Day Sale 2022 में

Amazon Prime Day Sale 2022, जो सिर्फ प्राइम मेम्बरों के लिए है, में अगर आप भी हिस्सा लेना चाहते हैं, तो इन टैरिफ प्लानों के साथ पाएं फ्री Amazon Prime मेम्बरशिप

0

Amazon Prime Day Sale 2022 23 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई 2022 तक चलेगी। ये सेल केवल Amazon के पेड यानि प्राइम मेम्बरों के लिए ही होगी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, घर के सामान, इत्यादि पर कई आकर्षक ऑफर प्राइम मेम्बरों को मिलेंगे। जैसे कि हमने कहा अगर किसी के पास ये मेम्बरशिप नहीं है, तो वो हिस्सा का हिस्सा नहीं सकता। लेकिन निराश मत होइए, क्योंकि आप अगर एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया के ग्राहक हैं, तो ऐसे बहुत से टैरिफ प्लान हैं, जिनके साथ आपको Amazon Prime membership (मेम्बरशिप) मुफ्त में मिल सकती है और इनके साथ आप सेल में भाग भी ले सकते हैं और Prime Video पर उपलब्ध कंटेंट भी देख सकते हैं। साथ ही ये प्लान महंगे भी नहीं है, बल्कि मात्र 179 रूपए से शुरू हो जाते हैं।

ये पढ़ें: बेस्ट Airtel प्रीपेड प्लान जो 2GB डेली डाटा के साथ आते हैं, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

टैरिफ प्लान जिनके साथ Amazon Prime मेम्बरशिप फ्री मिलती है

Airtel के प्लान जो फ्री Amazon Prime मेम्बरशिप के साथ आते हैं

  1. Airtel का 359 रूपए का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें Amazon प्राइम मेम्बरशिप मुफ्त मिलती है। इसमें रोज़ 2GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सर्विस भी शामिल है।
  2. Airtel 699 रूपए का प्रीपेड प्लान – इस 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 699 रूपए के टैरिफ प्लान में भी Amazon प्राइम मेम्बरशिप मिलेगी। इसमें आपको 3GB डाटा और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे। वहीँ कॉलिंग लोकल हो या STD अनलिमिटेड है।
  3. Airtel 999 रूपए का प्रीपेड प्लान – इसकी अवधि 84 दिनों की है, जिसमें प्राइम मेम्बरशिप के साथ 2.5GB डाटा और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। कॉलिंग अनलिमिटेड है।
  4. Airtel 999 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इसमें 6 महीने के लिए आपको Amazon Prime की मेम्बरशिप बिलकुल मुफ्त मिलती है। इस प्लान में 100GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग है। 100 SMS आप रोज़ भेज सकते हैं, जो पूरी तरह मुफ्त हैं।
  5. Airtel का 1199 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इसमें 150GB डाटा मिलेगा और बाकी सभी सेवाएं 999 रूपए के पोस्टपेड प्लान जैसी ही रहेंगी।
  6. Airtel 1599 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इसमें Amazon Prime मेम्बरशिप मुफ्त मिलती है, जिसकी अवधि 6 महीने की है। इसके अलावा 250GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS रोज़ आपको मिलेंगे।

ये पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के इन पोस्टपेड फैमिली प्लानों के साथ मिलते हैं कई OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन, अब अलग-अलग नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

Vodafone-Idea (Vi) के प्लान जो फ्री Amazon Prime मेम्बरशिप के साथ आते हैं

  1. Vodafone-Idea का 499 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इसमें कुल 75GB डाटा मिलता है और 6 महीने के लिए Amazon Prime मेम्बरशिप भी आपको मिल जाती है। कॉलिंग की सेवा अनलिमिटेड है और 100 SMS आप रोज़ कर सकते हैं।
  2. Vi का 699 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इस प्लान में प्राइम मेम्बरशिप मुफ्त है और हाई-स्पीड डाटा की भी कोई लिमिट नहीं है, यानि कॉलिंग और डाटा अनलिमिटेड मिलेंगे।
  3. Vi का 1099 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इसमें भी कॉलिंग और इंटरनेट डाटा की अनलिमिटेड सर्विस मिलती है। प्राइम मेम्बरशिप का एक्सेस आपको 6 महीने के लिए ही मिलेगा और 100 SMS प्रति दिन भी इस प्लान में शामिल हैं।
  4. Vi का 999 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इसमें भी Amazon Prime मेम्बरशिप मिलती है, जिसकी अवधि 6 महीने के लिए है। इसके अलावा 220GB हाई-स्पीड डाटा, 100 SMS रोज़ और अनलिमिटेड कॉलिंग भी इस प्लान का हिस्सा हैं।
  5. Vi का 1299 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इस प्लान में 6 महीने के लिए प्राइम मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 3000GB डाटा, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ आप उठा सकते हैं।
  6. Vi का 1699 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इस प्लान में आप अनलिमिटेड डाटा, और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Amazon Prime मेम्बरशिप पा सकते हैं।
  7. Vi का 2299 रूपए का पोस्टपेड प्लान – इस प्लान में भी अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग के साथ रोज़ 100 SMS मुफ्त व Amazon Prime मेम्बरशिप मिलती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version