Home अफवाहे/लीक्स Sony Xperia XZ3 की इमेज हुई लीक; होगा ड्यूल कैमरा सेटअप से...

Sony Xperia XZ3 की इमेज हुई लीक; होगा ड्यूल कैमरा सेटअप से युक्त

0
Sony Xperia XZ2

सोनी हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन को लगभग हर 6 महीने में अपग्रेड करने के लिए जानी जाती है। अगस्त 2017 में Xperia XZ1 पेश करने के बाद फरवरी 2018 में MWC 18 में Xperia XZ2 को लांच किया था। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी की सोनी एक नयी डिवाइस पर काम कर रहा है लेकिन आज लीक हुई इमेज से पता चलता है की यह Xepria XZ3 डिवाइस हो सकती है क्योकि यह काफी कुछ XZ2 से मिलती जुलती दिखाई देती है।

Sony Xperia XZ3 से जुडी जानकारी

इमेज क्रेडिट : sumahoinfo

यह भी पढ़िए: Dual SIM Dual VoLTE सपोर्ट वाले 9 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

अगर फोन को सामने से देखने की बात करे तो यह डिवाइस काफी हद तक XZ2 के समान ही महसूस होती है। जिससे साफ़  हो जाता है की यहाँ पर आपको पर्याप्त बेज़ेल देखने को मिल सकते है. उम्मीद यही है की यह डिस्प्ले पैनल 18:9 रेश्यो के साथ पेश किया जायेगा। पीछे की तरफ आपको LED फ़्लैश और लेज़र ऑटो फोकस के साथ 19MP+12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

कैमरा सेटअप के नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाया गया है। दायी तरफ पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन भी साफ़ तौर पर देखे जा सकते है। इसके अलावा अफवाहों को सच माने तो आगामी Xperia Z3 में आपको 5.7-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जा सकती है। यह डिवाइस 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाली डिवाइस क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 3,240mAh बैटरी से युक्त हो सकता है।

Sony Xperia XZ3 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Sony Xperia XZ3
डिस्प्ले 5.7-इंच FHD+ डिस्प्ले डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो
प्राथमिक कैमरा 19MP+12MP ड्यूल कैमरा सेटअप, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 13MP
माप और भार
बैटरी 3,240mAh, क्विक चार्ज 3.0
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट
कीमत  अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version