Home न्यूज़ Sony BRAVIA XR 77A80J OLED और 85X85J LED गूगल टीवी हुए इंडिया...

Sony BRAVIA XR 77A80J OLED और 85X85J LED गूगल टीवी हुए इंडिया में लांच, जाने कीमत और फीचर

0

Sony India ने आज दो 4K HDR डिस्प्ले टेलीविज़न को इंडियन मार्किट में पेश कर दिया है। यह नए OLED BRAVIA XR टीवी नए Cognitive Proseser XR के साथ आता है जबकि LED BRAVIA X1TM पिक्चर प्रोसेसर के साथ आते है। XR-77A80J 77-इंच डिस्प्ले साइज़ के साथ आता है जबकि KD-85X85J 85-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ लांच किये गये है। इसके अलावा दोनों ही मॉडल HDMI 2.1 सपोर्ट के साथ आते है यानि की टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता।

Sonu Bravia XR-77A80J के फीचर

टीवी में 77-इंच की 4K OLED डिस्प्ले 3840×2160 पिक्सेल के साथ आती है। साथ ही यहाँ पर Cognitive Proseser XR पिक्चर इंजन, XR Upscaling, XR Triluminos Pro कलर एन्हान्समेनेट और HDR10, HG और डॉल्बी विज़न आदि फीचरों का सपोर्ट भी मिलता है। Sony Bravia XR 77A80J में ऑडियो आउटपुट के लिए 20W के दो स्पीकर और 10W के एक सरफेस ऑडियो + स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है जो डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी अट्मोस और DTS डिजिटल सराउंड के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता

सोनी ने अपने दोनों टीवीयों के साथ प्री-बुकिंग ऑफर भी दिया है। प्री बुकिंग किये गये टेलीविज़न पर आपको 20000 रुपए का एक्स्ट्रा कैशबैक और 2 साल की वारंटी मिलती है।

11 अगस्त से 16 अगस्त के बीच प्री बुकिंग करने पर आपको कुछ सेलेक्ट कार्ड्स पर 20,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। टीवी सेट्स को सोनी के रिटेल स्टोर के अलावा ShopatSC.com से तथा मुख्य रिटेलरों से यहाँ से खरीदा जा सकता है।

मॉडल कीमत उपलब्धता
XR-77A80J 549,990/- 25th August 2021 से
KD-85X85J 499,990/- 11th August 2021 से

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version