Qualcomm के चर्चित फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 को अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे हवाई में चल रहे Snapdragon Summit इवेंट में पेश किया। इसके लॉन्च के साथ ही ये चर्चा भी शुरू हो गयी है कि अब ये चिपसेट कौन-कौन से स्मार्टफोनों को पावर करेगा। सबसे पहले Xiaomi ने घोषणा कर दी है कि आने वाली Xiaomi 14 सीरीज़ के स्मार्टफोनों को Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पेश किया जायेगा। इसके बाद Realme ने भी GT 5 में इस नए चिपसेट की पुष्टि की है। इसके अलावा OnePlus 12, iQOO 12 जैसे हाई-एन्ड स्मार्टफोनों में भी इसी चिप के आने के आसार हैं। Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन की सूची धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। आइये जानते हैं कि Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में और कौन से नाम से शामिल हैं।
Xiaomi 14
Xiaomi 14 आज यानि 26 अक्टूबर, 2023 को चीन में लॉन्च होने जा रहा है। ये Qualcomm के नवीनतम फ़्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है।
आसार हैं कि कंपनी Xiaomi 14 के साथ 14 Pro को भी लॉन्च करेगी। Xiaomi 14 में 6.36 इंच की डिस्प्ले होगी और साइड बेज़ेल मात्र 1.61-1.63mm के होंगे। साथ ही फ़ोन में Leica का कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीँ Xiaomi 14 Pro का कैमरा और भी ख़ास होगा, जिसमें Sony IMX989 सेंसर आ सकता है। इसके अलावा इन फोनों में 5000mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
iQOO 12
इसके बाद 7 नवंबर को iQOO भी एक इवेंट की मेज़बानी कर रहा है और आसार हैं कि कंपनी इस इवेंट में अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन iQoo 12 को चीन में पेश करेगी। कंपनी ने इवेंट में फ़ोन को लॉन्च करने की पुष्टि भले ही नहीं की है, लेकिन iQOO 12 में Snapdragon 8 Gen 3 होने की बात पर मोहर ज़रूर लगा दी है।
Realme GT 5 Pro
Realme ने भी इस नए चिपसेट के लॉन्च होते ही चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने घोषणा की है उनके आगामी फ्लैगशिप फ़ोन Realme GT 5 Pro को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने इसकी एक टीज़र फोटो भी शेयर की है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
OnePlus 12
OnePlus 12 की अफवाहें काफी समय से बाज़ार में हैं और Qualcomm के इस लेटेस्ट लॉन्च के साथ ये और भी तेज़ हो गयीं हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब तक सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus 12 का नाम भी शामिल है।
OnePlus 12 को चीन में दिसंबर 2023 तक ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर के अलावा 6.82-इंच की QHD+ कर्व्ड LTPO डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसमें कंपनी BOE की 2K डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा कैमरा में भी अपग्रेड मिलने के आसार हैं। इस फ़ोन में प्राइमरी 50MP Sony IMX966 सेंसर आ आ सकता है।
Oppo Find X7 Pro
Oppo के अगले फोल्डेबल फ़ोन Oppo Find X7 Pro में भी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होने के आसार हैं। ये कहा जा रहा है कि कंपनी का इस चिपसेट के साथ पहला यही होगा, जिसे जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा।
Redmi K70
इनके अलावा Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi की तरफ से भी ये बात सामने आयी है कि वो जल्दी ही Snapdragon 8 Gen 3 के साथ अपना पहला फ़ोन Redmi K70 चीन में लॉन्च करेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी कोई निश्चित तारीख़ सामने नहीं आयी है।
इन स्मार्टफोनों के अलावा Honor, ASUS, Sony, और Motorola ने भी इस चिपसेट के साथ नए फ़ोन लाने की घोषणा कर दी है। हालांकि इनके नाम और तारीख़ अभी निश्चित नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।