Home बेस्ट 5 Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

0

Qualcomm ने मिड-रेंज स्मार्टफोनों के लिए नया चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 2 पेश किया है। लेकिन एक चीज़ ये भी है कि कंपनी ने कोई Snapdragon 7+ Gen 1 या Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट लॉन्च नहीं किये हैं। पिछले साल आये Snapdragon 7 Gen 1 के बाद कंपनी ने सीधे Snapdragon 7+ Gen 2 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट पिछले साल आये 7-सीरीज़ के चिपसेट से 50% बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इतना ही नहीं कुछ कंपनियां इस नए चिपसेट के साथ अपने स्मार्टफोनों की घोषणा भी कर चुकी हैं।

ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन

Snapdragon 7+ Gen 2 में मुख्य Kryo CPU की परफॉरमेंस 2.91 GHz है। ये एक ट्राई-क्लस्टर आर्किटेक्चर पर आधारित है, और साथ ही Adreno GPU भी है, जिसकी परफॉरमेंस पहले से दोगुना बेहतर है। हालांकि चिपसेट को पेश कर दिया गया है, लेकिन Adreno GPU कौन-सा है और CPU के अन्य फ़ीचर अब भी अज्ञात हैं।

अन्य फ़ीचर जो इसमें मौजूद हैं, उनमें Auto Variable Rate Shading, जिससे गेमिंग के दौरान सीन हाई रेज़ॉल्यूशन में दिखाए जायेंगे और बैकग्राउंड लो-रेज़ॉल्यूशन में, जिससे पावर थोड़ा बच सकेगा। साथ ही Volumetric Rendering, Adreno Frame Motion Engine 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, जैसे फीचर भी इसमें मौजूद हैं। इसमें आपको 18-बिट ट्रिपल ISP मिलेगी, जो 30 इमेज से एक तस्वीर बनाकर लो-लाइट तस्वीरों को और बेहतर बनाने में सक्षम है। इसमें 200MP कैमरा और 4K वीडियो सपोर्ट भी है।

इसके अलावा ये नया मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon X62 5G Modem-RF System के साथ आया है, जिसमें 4.4 Gbps की डाउनलोड स्पीड आपको मिलती है।

Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ आने वाले स्मार्टफोन

Poco F5

Poco F5 कंपनी का पहला फ़ोन है, जिसमें ओक्टा कोर Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर है। ये फ़ोन भारत में 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ और आप इसे Flipkart से खरीद सकते हैं। इसमें 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। साथ ही फ़ोन में 64MP प्राइमरी सेंसर सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा इसमें बड़ी 5000mAh की बैटरी है, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फ़ोन को आप काले (Carbon Black), सफ़ेद (Sandstorm White), और नीले (Electric Blue) रंगों में खरीद सकते हैं।

2. Realme GT Neo 5 SE

Realme GT Neo 5 SE फ़ोन भी चीन में Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो चुका है। हालांकि भारत में ये फ़ोन अभी उपलब्ध नहीं है और अंदेशा है कि कंपनी इसे 2024 में एक अलग नाम के साथ भारतीय बाज़ार में ला सकती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, GT Neo 5 SE में 6.74-इंच की 144Hz AMOLED स्क्रीन है। इसी स्क्रीन में आगे एक 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा भी है। वहीँ रियर पैनल पर आपको 64MP+8MP+2MP के ट्रिपल कैमरा मिलेंगे। इसमें 5500mAh की बैटरी है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन में Android 13 के साथ realmeUI इंटरफ़ेस है, लेकिन यदि ये अब भारत में लॉन्च होता है, तो कंपनी इसे Android 14 के साथ पेश कर सकती है।

Moto Razr 50

Moto Razr 50 भी इस मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.9-इंच का LTPO AMOLED पैनल मिल सकता है और इसी पैनल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा आने के आसार हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में 4200mAh की बैटरी और 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने की चर्चा है। वहीँ इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो, रिपोर्टों के अनुसार इसमें 64MP+13MP+2MP के रियर कैमरा होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है।

iQOO Z9

iQOO Z9 भी 2024 में लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन में भी Snapdragon 7+ Gen 2 आने के ही आसार हैं। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिल सकती है। सामने की तरफ इसमें 6.67-इंच की स्क्रीन और उसमें एक 16MP का सेल्फी सेंसर होगा। वहीँ रियर पैनल पर इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर आने के आसार हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version