Home अफवाहे/लीक्स सैमसंग और शाओमी का 192MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन जल्द हो सकता...

सैमसंग और शाओमी का 192MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लांच

0
Galaxu S20 vs Mi 10

पिछले 2 सालो में स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट में जितना बदलाव आया है उतना शायद की कभी आगे देखने को मिलेगा। पर यह सोचना आने वाले दिनों में गलत साबित होने वाला है क्योकि सभी कंपनियों में काफी ज्यादा होड़ लगी है की कौन सबसे ज्यादा मेगापिक्सेल वाला स्मार्टफोन पेश करेगी।

48MP, 64MP और 108MP के कैमरा सेंसर के बाद आज सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का पहला 192MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन जल्द ही लांच किया जा सकता है। इस रिपोर्ट से पहले भी पता चला था की शाओमी अपने 144MP वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है तथा आज Digital Chat Station नाम यूजर की Weibo पोस्ट से साफ हुआ है की अगले महीने 192MP का स्मार्टफोन भी पेश होने वाला है।

192MP कैमरा सेंसर होगा जल्द लांच?

आज सामने आई रिपोर्ट के हिसाब से आपको 192MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर फोन में अगले महीने देखने को मिल सकता है जिसमे चिपसेट के तौर पर SD765 भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन से जुडी कोई और जानकारी तो सामने नहीं आई है।

चिपसेट को देखे तो यह डिवाइस प्रीमियम मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में मार्किट में उतारी जा सकती है। पर स्नैपड्रैगन 765 में आपको 192MP की बड़ी इमेज प्रोसेसिंग के जरिये मिल सकती है लेकिन यह साफ़ नहीं है की HDR और मल्टी-फ्रेम प्रोसेसिंग की वजह से इमेज आउटपुट में कितना समय लगेगा।

इस से पहले हाल ही में Samsung और शाओमी ने अपने 108MP कैमरा सेंसर क्रमश S20 सीरीज और Mi 10 के तहत पेश किये है और उसके बाद से ही रियलमी भी अपने अपकमिंग 108MP कैमरा फोन के बारे में काफी बात कर रहा है तो हो सका है आपको इस साल के अंत तक 1 से ज्यादा ब्रांड के 108MP कैमरा फोन मिले।

अभी के लिए यह सभी इनफार्मेशन एक लीक जानकारी के जरिये सामने आई है तो इनमे बदलाव होने की भी पूरी सम्भावना है और वैसे भी जब तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट सामने नहीं आता है तब तक कुछ भी नहीं का जा सकता।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version