Home अफवाहे/लीक्स Samsung ने किया अपनी आगामी Galaxy S23 सीरीज़ की लॉन्च डेट का...

Samsung ने किया अपनी आगामी Galaxy S23 सीरीज़ की लॉन्च डेट का खुलासा, 1 फरवरी को दस्तक देगा फोन

0

टेक जाइंट Samsung ने अपनी कोलंबिया वेबसाइट के माध्यम से खुलासा किया है कि कंपनी अपने Samsung Galaxy S23 सीरीज़ को इस साल 1 फरवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने एक तस्वीर के माध्यम से Galaxy S23 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। इसके अलावा, लीक तस्वीर में नए कैमरा डिज़ाइन के सम्बन्ध में भी जानकरी मिली है। Galaxy S23 series में तीन फ़ोन मॉडल्स, Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra के होने की अपेक्षा की जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन सीरीज़ चार कलर वेरिएंट, Cotton Flower, Mistly Lilac, Botanic Green, और Phantom Black में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़े :- Xiaomi ने किया बड़ा एलान, 2024 तक आएगी Electric Car

Galaxy S23 स्पेसिफिकेशन (Rumored)

रिपोर्टों के अनुसार, Samsung Galaxy S23 वैनिला मॉडल में 6.1 इंच की डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल होगा। Galaxy S23+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। दूसरी ओर, Galaxy S23 Ultra में 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

Galaxy S23 रेगुलर और प्लस मॉडल्स में सिर्फ 8GB रैम ऑप्शन के साथ आने की खबरें हैं। वहीं, Galaxy S23 Ultra में 12GB रैम ऑप्शंस और 1TB तक की स्टोरेज के मिलने की सम्भावना है। Galaxy S23 series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जाएगा। इसे 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस से TSMC द्वारा बनाया जाएगा। इसमें थर्मल परफॉरमेंस की भी उम्मीद की जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए, Galaxy S23 Ultra में 200MP क्वाड-कैमरा सेटअप के होने की सम्भावना है। Galaxy S23 और S23+ में 50MP ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। S23 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,900mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। Galaxy S23 Ultra 5,000mAh की बैटरी के साथ मिल सकता है।

यह भी पढ़े :- Twitter यूज़र्स के लिए बुरी ख़बर ! इतने करोड़ लोगों का डाटा लीक, आपका डाटा इसमें शामिल है या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version