Home न्यू लांच Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K टीवी रेंज भारत में...

Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K टीवी रेंज भारत में लॉन्च, कीमतें 1,70,000 से 13,00,000 रूपए तक

0

साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने अपनी नयी हाई-एन्ड QLED TVs आज भारत में पेश की हैं। टीवी के शौक़ीन लोगों को ये रेंज काफी पसंद आने वाली है। इस प्रीमियम स्मार्ट टीवी रेंज को पहले CES 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ कंपनी एक बार फिर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करके, टीवी के बाज़ार में अपना शेयर बढ़ाने की तैयारी में है। इनमें Samsung Neo QLED 8K सीरीज़ और Neo QLED TVs लॉन्च की गयी हैं, जो एक साधारण टीवी से कहीं ज़्यादा हैं। हालांकि ये टीवी जितने शानदार हैं, उतनी ही इनकी कीमतें भी।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy A73 रिव्यु: क्या आपको 45,000 के बजट में इसे खरीदना चाहिए?

कीमतें और उपलब्धता

Samsung Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी में 3 मॉडल आये हैं

  • 85-इंच QN900B मॉडल – 13,49,990 रूपए।
  • 75-इंच QN800B मॉडल – 7,99,990 रूपए।
  • 65-इंच QN700B मॉडल – 3,24,990 रूपए।

वहीँ Samsung Neo QLED 4K टीवी रेंज में तीन अलग टीवी अलग-अलग साइजों में आएंगे।

  • QN95B 55-इंच –  ₹2,14,990 रूपए।
  • QN95B 65-इंच – ₹2,89,990 रूपए।
  • QN90B 65-इंच – 2,54,990 रूपए।
  • QN90B 55-इंच – 1,84,990 रूपए।
  • इसमें 50,75 और 85 इंच की टीवी की कीमतें आना अभी बाकी है।
  • QN85B 65-इंच – 2,34,990 रूपए।
  • QN85B 55-इंच – 1,69,990 रूपए।

Samsung की ये सभी टीवी Samsung स्टोर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, ऑनलाइन चैनल Flipkart, Amazon और Samsung की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Samsung Neo QLED टीवी रेंज स्पेसिफिकेशन

Samsung Neo QLED 8K फ्लैगशिप रेंज में 65, 75 और 85 इंच की स्मार्ट टीवी, Samsung के Neural Quantum 8K प्रोसेसर के साथ आएँगी और इनमें Quantum Matrix Pro टेक्नोलॉजी दी गयी है। इस चिपसेट के साथ ये टेलीविज़न जो कंटेंट 8K में नहीं है, उसकी भी क्वॉलिटी को बढ़ाने की क्षमता रखता है, जैसे कि Netflix पर उपलब्ध 1080p यानि फुल एचडी कंटेंट)। इनमें स्पीकर ऊपर की तरफ दिए गए हैं। 144Hz की डिस्प्ले बेहद पतले (स्लिम) बेज़ेलों के साथ मौजूद है।

इसके अलावा नयी Samsung Neo QLED 4K टीवी रेंज में Quantum Matrix टेक्नोलॉजी मौजूद है, जो Quantum Mini LED लाइटों के साथ काम करती है। ये लाइट रेगुलर LED लाइटों के मुकाबले 40% छोटी हैं।

साथ ही बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इन सभी टेलीविज़नों में आपको Quantum HDR 32x के साथ HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। स्क्रीन के साथ साउंड क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए Dolby Atmos साउंड सपोर्ट भी इसमें मौजूद है। इसके अलावा इनमें शेप अडैप्टिव लाइट कंट्रोल (Shape Adaptive Light control) दिया गया है, जो फ्रेम में मौजूद ऑब्जेक्ट के अनुसार लाइट को कंट्रोल करता है, जिससे वो फ्रेम या पिक्चर और बेहतर बने।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version