Home न्यू लांच Samsung Galaxy Z Fold 2 की प्री बुकिंग होगी 14 सितम्बर से...

Samsung Galaxy Z Fold 2 की प्री बुकिंग होगी 14 सितम्बर से इंडिया में शुरू, 1,49,999 रुपए होगी कीमत

0

Samsung ने 5 अगस्त को Galaxy Note 20 सीरीज के साथ Galaxy Fold 2 पर से पर्दा उठाया था और सिर्फ शो-केस किया था की डिवाइस देखने में कैसी होगी। उसी समय कंपनी ने डिवाइस से जुडी कोई ख़ास जानकरी शेयर नहीं की थी लेकिन अब Fold 2 को अधिकारिक रूप इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया है।

सैमसंग ने Galaxy Z Fold 2 को 1,49,999 की कीमत में पेश किया है। यह फोन Mystic Black और Mystic Bronze कलर ऑप्शन के साथ पेश की गयी है। बुकिंग के लिए आपको नों कॉस्ट EMI, फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर भी दिए गये है।

Galaxy Z Fold 2 सैमसंग तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो पहले ही तुलना में बड़ी डिस्प्ले और बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। डिवाइस की कवर डिस्प्ले इस बार 6.2-इंच की AMOLED साइज़ के साथ मिलती है जिसका रेज़ोलुशन 2260 x 816 रखा गया है।

आंतरिक रूप से फोन में आपको 7.6 इंच की अनफोल्ड डिस्प्ले मिलती है। सैमसंग ने यहाँ पर डिस्प्ले के लिए अल्ट्रा-थिन ग्लास का इस्तेमाल किया है जो Galaxy Z Flip में भी देखने को मिलता है। डिवाइस में अब आपको कोई नौच नहीं दिया है सिर्फ पंच होल के तहत सेल्फी सेंसर दिया है। फोल्डेबल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 2 में आपको स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

पॉवर के लिए फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग के अलावा फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एक 5G स्मार्टफोन है जो सब-6 और mmWave दोनों को ही सपोर्ट करता है। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पीछे की तरफ 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 2 के फीचर

  • 7.6-इंच (2208 x 1768 पिक्सेल) QXGA+ 22.5:18 इनफिनिटी-O डायनामिक AMOLED इनसाइड डिस्प्ले, 6.2-inch (2260 x 816 पिक्सेल) 25:9 HD+ sAMOLED कवर डिस्प्ले
  • ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 865+ 7nm, Adreno 650 GPU
  • 12GB LPDDR5 रैम
  • 256GB UFS 3.1 स्टोरेज
  • 12MP रियर कैमरा, LED फ़्लैश, f/1.8 अपर्चर, PDAF, OIS, 12MP टेलीफ़ोटो लेंस, f/2.4 अपर्चर, PDAF, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 10x डिजिटल ज़ूम, 12MP 120° अल्ट्रा वाइड सेंसर, f/2.2 अपर्चर
  • 10MP कवर और 10MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, f/2.2 अपर्चर
  • स्टीरियो स्पीकर ट्यून बाय AKG, डॉल्बी अट्मोस
  • साइड फिंगरप्रिंट सेंसिर
  • फोल्ड साइज़: 68.0 x 159.2 x13.8~16.8mm, अनफोल्ड: 128.2 x 159.2 x 6.0~6.9mm; वजन: 282g
  • 5G SA/NSA, Sub6 / mmWave, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4/5GHz), HE80, MIMO, 1024-QAM, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB टाइप-C (जेन 3.2), NFC, MST
  • एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.5
  • ड्यूल सिम (nano + eSIM)
  • 4500mAh बैटरी, 25W वायर्ड और 11W वायरलेस चार्जिंग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version