Home न्यूज़ Samsung Galaxy Watch Active 2 का 4G वरिएन्त हुआ इंडिया में लांच:...

Samsung Galaxy Watch Active 2 का 4G वरिएन्त हुआ इंडिया में लांच: जाने कीमत और फीचर

0
Galaxy Watch Active2 4G launched in India

सैमसंग ने अक्टूबर महीने में Galaxy Watch Active 2 को लांच किया था और यह सिर्फ एक ब्लूटूथ वर्जन था। इसके बाद कंपनी ने इंडियन मार्किट में अपने 4G वरिएन्त को भी लांच कर दिया है। इस वरिएन्त में सबसे ख़ास बात यही है की यहाँ इ-सिम का सपोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से आपको सेलुलर कनेक्टिविटी का भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

इंडियन मार्किट में अभी के लिए सिर्फ Reliance Jio और Airtel नेटवर्क ही इसको सपोर्ट करते है। वैसे तो फीचर ब्लूटूथ वरिएन्त जैसे ही है लेकिन फिर भी एक बार इसके कुछ नए फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G के फीचर

मार्किट में सिर्फ 44mm साइज़ को ही पेश किया गया है। यह एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील के फ्रेम के साथ आती है। डायल का साइज़ 1.4-इंच का है, जिसमे sAMOLED टच पैनल 360×360 पिक्सेल के साथ दिया गया है। डायल पर गोरिल्ला ग्लास DX+ की प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

Galaxy Active 2 के साथ आप स्विमिंग भी कर सकते है क्योकि यह IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसके अलावा वाच में Exynos 9110 प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ का सपोर्ट भी दिया है।

वाच में अन्य फीचरों के तौर पर हार्ट-रेट सेंसर, ECG, एक्सलेरोमीटर, ज्यरोस्कोप, बैरोमीटर और एम्बिएंट लाइट को शामिल किया गया है। Galaxy Active 2 फिजिकल पैरामीटर में बदलाव को आधार मानकर अपने आप कुछ अलग-अलग एक्टिविटी को ट्रैक भी कर सकती है।

वाच में ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ वायरलेस कॉलिंग की भी सुविधा दी गयी है। सैमसंग की ये वाच 340mAh की बड़ी बैटरी के साथ आती है जिसमे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी उपलब्ध है।

Galaxy Watch Active 2 की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Watch Active 2 4G को 35,990 रुपए की कीमत के साथ पेश की गयी है जो Amazon और Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version