Samsung Galaxy Unpacked Event साल के महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक है, जिसमें Galaxy S-सीरीज़ फोनों को पेश किया जाता है। इसके लॉन्च का इंतज़ार सभी को रहता है और इस बार कंपनी अपने इस इवेंट को 17 जनवरी, 2024 को होस्ट करने वाली है। इस इवेंट में नए Galaxy S24 लाइन-अप के अलावा Galaxy AI तकनीक भी काफी महत्वपूर्ण होगी, जिसका अभी से इंटरनेट पर काफी चरचा है। इसके अलावा भी कंपनी कुछ और प्रोडक्ट इस इवेंट में पेश कर सकती है। इस महत्वप्पोरन लॉन्च इवेंट जो आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि Samsung Galaxy Unpacked Event 2024 को आप कब और कहाँ लाइव देख पाएंगे।
ये पढ़ें: जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in January 2024
Galaxy Unpacked Event 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें ?
कंपनी ने ये इवेंट विश्व स्तर पर रखा है। इस इवेंट को यू.एस. कैलिफ़ोर्निया में आयोजित किया जाएगा। इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Youtube चैनल के साथ साथ इनके facebook और X (Twitter) अकाउंट पर भी देखी जा सकती है। ये इवेंट 17 जनवरी 2024 को रात 11.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा सैमसंग न्यूज़रूम भारत पर भी इस इवेंट की लाइव फीड चलती रहेगी।
Galaxy Unpacked Event में कौन से प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
इस इवेंट में हर बार की तरह कंपनी अपने फैंस के लिए नयी Galaxy S24 सीरीज़ पेश करेगी, जिसमें तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 नज़र आएंगे। इसके अलावा कंपनी अपनी नयी AI तकनीक Galaxy AI को भी इस इवेंट में दुनिया के सामने लाएगी और यही इस इवेंट की सबसे प्रमुख चीज़ भी है। AI टेक्नोलॉजी के साथ इन सभी फोनों की परफॉरमेंस और बेहतर हो सकती है। इस इवेंट के बाद Galaxy AI और ये तीनों स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च के ठीक बाद, भारत में भी उपलब्ध कराए जायेंगे।
ये पढ़ें: Realme की नयी नंबर सीरीज़ भारत में इस दिन होगी लॉन्च
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ में मिलेगा क्या अपग्रेड
इनमें सबसे अपग्रेड होगा, नया Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट। ये सभी फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आ सकते हैं। हालांकि कुछ बाज़ारों में कंपनी इन्हें Exynos 2400 के साथ भी पेश करेगी। इसके अलावा डिज़ाइन में भी थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।
स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, लीक हुई खबरों के अनुसार, Galaxy S24 में 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज आएगी। इसके बेस मॉडल की कीमत भी लीक हुई है। रिपोर्ट कहती हैं कि ये फ़ोन भारत में 72,990 रुपए की शुरूआती कीमत पर आ सकता है। वहीँ Galaxy S24 Plus मॉडल को कंपनी 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज में पेश कर सकती है और इसकी शुरूआती कीमत यहां 82,990 रुपए होने के आसार हैं। वहीँ इसका 512GB मॉडल 92,990 रुपए में आ सकता है।
इसके अलावा इस सीरीज़ के Ultra मॉडल में 1TB तक की स्टोरेज और 16GB तक की रैम मिलने की सम्भावना है। इस फ़ोन के बेस वैरिएंट की कीमत 1,19,990 रुपए हो सकती है, वहीँ 1TB वैरिएंट की कीमत 1,32,990 रुपए होने के आसार हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।