- Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra भारत में लॉन्च हुए।
- दोनों टेबलेट MediaTek Dimensity 9300+ SoC द्वारा संचालित होते हैं।
- ab S10+ को 12.4-inch डिस्प्ले और Tab S10 Ultra को 14.6-inch डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
Samsung ने अपने दो शानदार फ्लैगशिप टेबलेट Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों टेबलेट को MediaTek Dimensity 9300+ SoC के साथ पेश क्या गया है। Tab S10 Plus में 256GB और Tab S10 Ultra में 512GB तक की स्टोरेज दी गयी है, और दोनों ही टेबलेट में AI फीचर्स को शामिल किया गया है। आगे इन दोनों टेबलेट की भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Samsung ने की Samsung Galaxy S24 FE की घोषणा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज भारतीय कीमत और उपलब्धता
Tab S10 Plus
- 256GB WiFi: ₹90,999
- 256GB 5G: ₹1,04,999
Tab S10 Ultra
- 256GB WiFi: ₹1,08,999
- 256GB 5G: ₹1,22,999
- 512GB WiFi: ₹1,19,999
- 512GB 5G: ₹1,33,999
दोनों टेबलेट को Moonstone Gray और Platinum Silver इन दो रंगों में उपलब्ध किया गया है। इनकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो गयी है, टेबलेट्स 3 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसे आप Samsung.com और कंपनी के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। भुगतान के समय किसी भी कार्ड का उपयोग करने पर 15,000 रूपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy Tab S10 Plus स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 12.4 इंच का 120hz Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो anti-reflection coating के साथ आता है। टेबलेट MediaTek Dimensity 9300+ SoC द्वारा संचालित होता है, और इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
टेबलेट के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा मिल जाता है। टेबलेट 10,090 mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (sub-6/mmW), Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct, और Bluetooth v5.3 जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
ये 14.6 इंच के Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और anti-reflection coating के साथ आता है। ये भी MediaTek Dimensity 9300+ SoC द्वारा ही संचालित होता है, और इसमें इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गयी है।
बात करें कैमरा की तो Galaxy Tab S10 Plus के समान ही इसमें भी 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा मिल जाता है। टेबलेट 11,200 mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (sub-6), Wi-Fi 7 (faster than Wi-Fi 6E), और Bluetooth v5.3 को शामिल किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































