Home न्यू लांच इंतज़ार हुआ खत्म !! लॉन्च हुआ Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Galaxy S23...

इंतज़ार हुआ खत्म !! लॉन्च हुआ Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Galaxy S23 Ultra, जानिए स्पेक्स और कीमत

0

इंतज़ार अब खत्म हुआ!! वह समय आ गया जब Samsung ने 2023 के पहले अनपैक्ड इवेंट के जरिए अपनी फ्लैगशिप S सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy S23 सीरीज में 3 मॉडल शामिल हैं- Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra। Samsung Galaxy S23 सीरीज़ में शामिल वैनिला और प्लस मॉडल के ज्यादातर स्पेक्स समान हैं, यह Ultra वेरिएंट है जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन के अनुभव को एक कदम आगे ले जाना है। आइए एक नजर डालते हैं कि Samsung Galaxy S23 Ultra अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों से अलग क्यों है।

यह भी पढ़े :-Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ गीकबेंच पर नज़र आया OnePlus Ace 2, 7 फरवरी को चीन में देगा दस्तक

Samsung Galaxy S23 Ultra कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy S23 Ultra 4 स्टोरेज मॉडल- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 12GB RAM + 1TB में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1199 USD से शुरू होती है। डिवाइस को आज से USA में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन की भारतीय कीमत कुछ इस प्रकार है;

Galaxy S23 Ultra (12/1TB) INR 1,54999 (फैंटम ब्लैक, बोटेनिक ग्रीन और क्रीम)
Galaxy S23 Ultra (12/512GB) INR 1,34999
Galaxy S23 Ultra (12/256GB) INR 1,24999

Samsung Galaxy S23 Ultra 4 मुख्य रंगों- फैंटम ब्लैक, बोटेनिक ग्रीन, क्रीम और लेवेंडर में आता है। अधिक रंग विकल्प Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 सीरीज़: Made for a sustainable future

Samsung ने एन्वायरमेंट (environment) को ध्यान में रखकर Galaxy S23 सीरीज बनाई है। ब्रांड ने Galaxy S23 Ultra के बैक ग्लास और फ्रंट केस में रिसाइकल प्लास्टिक को विकसित और शामिल किया है। सीरीज़ का Ultra मॉडल पहला Galaxy फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें साइड की (key), वॉल्यूम की (key) और सिम ट्रे में रिसाइकिल एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, बल्कि Galaxy S23 सीरीज़ भी ऐसी पहली स्मार्टफोन सीरीज़ है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 को शामिल किया गया है, इसके फ्रंट और बैक ग्लास में 22% प्री-रीसाइकल्ड सामग्री है। Galaxy S23 Ultra में 6 इंटरनल कंपोनेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें रिसाइकल मैटेरियल से बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, Galaxy S23 Ultra में 12 इंटरनल और एक्सटर्नल कंपोनेंट्स ऐसे हैं, जिनमें रिसाइकल पदार्थो का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़े :-मार्च में आ रहा है Coca-Cola फोन, लॉन्च से पहले लीक हुआ फोन का लुक

Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेक्स

Samsung Galaxy S23 Ultra पर पहली नज़र अक्टूबर 2022 में पहली बार सामने आई थी। अब Galaxy S23 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोन के स्पेक्स भी सामने आ गए हैं। Galaxy S23 Ultra में 3088×1440 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, सुपर स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1750 निट्स ब्राइटनेस और विजन बूस्टर के साथ 6.8 इंच का क्यूएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में मिलने वाला डिस्प्ले आंखों के लिए भी बेहतर और आराम प्रदान करता है। हालाँकि, Ultra मॉडल भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जो विशेष रूप से इसके लिए बनाया गया है, रैम और स्टोरेज विकल्प क्रमशः 12GB और 1TB तक जाते हैं। Samsung ने बेहतर GPU प्रदर्शन के लिए 8 Gen 2 चिपसेट को संशोधित करने के लिए Qualcomm के साथ साझेदारी की है।

Galaxy S23 अल्ट्रा में 200MP का मेन क्वाड पिक्सेल लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3x और 10x ज़ूम के साथ दो 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ एक क्वाड कैमरा सेटअप है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी है। कैमरा में नाइटोग्राफी, इमेज स्टेबिलाइजेशन, सुपर HDR, OIS, VDIS, ऑटो फ्रेमिंग, सुपर हाई -रेज़ॉल्यूशन फ़ोटो और बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

कनेक्टिविटी विकल्पों में eSIM, ब्लूटूथ 5.3, WiFi 6E, GPS, 5G और बहुत कुछ शामिल हैं। स्मार्टफोन रीयल-टाइम रे ट्रेसिंग की अनुमति देगा और इसकी रॉ App में भी सुधार किया गया है। Samsung Galaxy S23 Ultra में परिवार के दोनों सदस्यों की तुलना में बड़ी बैटरी है, क्योंकि इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयरिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। यह Android 13-आधारित One UI 5.1 चलाता है और इसमें एक इमर्सिव वेपर कूलिंग चैंबर भी है। यह IP68 रेटेड है और इसमें एक एम्बेडेड S-पेन भी है।

यह भी पढ़े :-Infinix Zerobook लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए स्पेक्स और कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version