Home न्यूज़ भारत में शुरू हुई Galaxy S23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग, मिलेंगे धमाकेदार ऑफर...

भारत में शुरू हुई Galaxy S23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग, मिलेंगे धमाकेदार ऑफर जानिए यहाँ

0

लम्बे इंतज़ार के बाद Samsung ने अपनी Samsung Galaxy S23 फ्लैगशिप सीरीज़ की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी इस सीरीज़ को अपने आगामी Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी, जो 1 फरवरी, 2023 को होने वाला है। Samsung अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिसमें Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus, और Samsung Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। सीरीज़ के लॉन्च में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है, इसलिए Samsung ने भारत में इच्छुक ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy S23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें आपको कई ऑफर्स मिलेंगे।

यह भी देखे :-इस कीमत पर लॉन्च होगी Vivo X90 सीरीज़, लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस

Samsung Galaxy S23 प्री बुकिंग ऑफर्स

इच्छुक ग्राहक, Samsung की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट (www.samsung.com) के माध्यम से Samsung Galaxy S23 सीरीज़ के स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी फोन को प्री बुक करने वाले कस्टमर्स को 5000 रूपए तक के ई-वाउचर दे रही है। स्मार्टफोन को बुक करने के लिए उपभोग्ताओ को 1,999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा। कंपनी की वेबसाइट के अलावा, ग्राहक Samsung Galaxy S23 सीरीज को प्री-बुक करने के लिए सर्टिफाइड Samsung आउटलेट्स पर भी जा सकते हैं।

प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इस डिवाइस की अर्ली डिलीवरी के अलावा, गैलेक्सी स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव कलर्स में प्राप्त होगा। यही नहीं, ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 2 हजार रुपये का एक वेलकम वाउचर भी दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको 6.8-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है। आगामी स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलने की सम्भावना है। फोटोग्राफ़ी के लिए ब्रांड न्यू स्मार्टफोन में 200MP का मेन कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra फोन में आपको की 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ फोन एंड्राइड 13-बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेगा।

यह भी पढ़े :-लॉन्च से पहले Redmi Note 12 Turbo की लीक हुई स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version