Home अफवाहे/लीक्स अब कुछ भी नहीं रहा छुपा ! लॉन्च से पहले ही Galaxy...

अब कुछ भी नहीं रहा छुपा ! लॉन्च से पहले ही Galaxy S23, S23+ के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आये

0

पिछले काफी समय से Samsung की Galaxy S23 सीरीज़ के कई लीक आ चुके हैं, जिनमें हमें फोनों के डिज़ाइन, और स्पेसिफिकेशन देखने को मिले। आज फिर लॉन्च से लगभग 2 हफ्ते पहले, एक विश्वसनीय सोर्स से नयी लीक आयी है जिसमें Samsung Galaxy S23, S23+ के पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इनमें से Galaxy S23+ और S23 Ultra की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हम सबसे पहले आपको Smartprix पर दिखा चुके हैं। आइये अब WinFuture द्वारा सामने आये नए लीक में इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

ये पढ़ें: अब मोबाइल कैमरा की तस्वीरें होंगी और भी शानदार: Samsung का 200MP ISOCELL HP2 सेंसर लॉन्च हुआ

आज, जर्मन के एक टेक न्यूज़ साइट WinFuture ने Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus के स्पेसिफिकेशन्स के साथ एक न्यूज़ पोस्ट की है, जिसमें फ़ोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स बताये गए हैं।

इन स्मार्टफोनों में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा, जिनमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP का 3x टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं, 8GB की रैम, IP68 सर्टिफिकेशन, और वायरलेस चार्जिंग जैसे फ़ीचर पहले ही कन्फर्म हो चुके हैं। अब एक रिटेलर द्वारा सामने आया है कि Galaxy S23 में 3,900mAh की बैटरी, वही 25W चार्जिंग के साथ आएगी और इसमें 6.1-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगी और ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

वहीँ Galaxy S23+ में 6.6-इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले है और इसमें 4,700mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। ये हैंडसेट 256GB और 512GB तक के स्टोरेज वैरिएंट्स में आ सकता है। वहीँ बेस मॉडल S23, 128GB और 256GB वैरिएंट्स में आ सकता है।

इसके अलावा, ये भी सामने आया है कि इनके सेल्फी कैमरा भी पहले से बेहतर हुए हैं। इनमें आपको 12MP का सेल्फी सेंसर ऑटोफोकस और 4K/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। वहीँ रियर कैमरे से आप 30fps पर 8K में और 60fps पर 4K में शूट कर सकेंगे।

इसके अलावा इनमें Gorilla Glass Victus 2, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6E, अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और One UI 5.1 नए फ़ीचर हो सकते हैं।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy A23 और A14 भारत में लॉन्च हुए: जानें इन बजट फोनों की कीमतें

अब हमें इन दोनों स्मार्टफोनों की लगभग सारी स्पेसिफिकेशन मिल चुकी हैं और ये कितनी सही हैं, ये जानने के लिए हमें बस 1 फरवरी 2023 तक का ही इंतज़ार करना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version