Home न्यूज़ 108MP कैमरा के साथ Galaxy A73 से काफी कम कीमत में लॉन्च...

108MP कैमरा के साथ Galaxy A73 से काफी कम कीमत में लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy M53 5G: जानें लॉन्च डेट

0

Samsung Galaxy M52 के सक्सेसर और M-सीरीज़ के नए मिड-रेंज फ़ोन Galaxy M53 5G को कंपनी भारत में इसी हफ्ते 22 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख़ के साथ ट्विटर पर कंपनी ने इन्वाइट भी शेयर किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy A73 को भी 108MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है, लेकिन उसकी कीमत काफ़ी ज़्यादा है।

Samsung Galaxy M53 में 108-मेगापिक्सल कैमरे के अलावा फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 32MP का सेल्फी सेंसर और बड़ी बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद होंगे। ये स्मार्टफोन भारत में एक ऑनलाइन इवेंट के ज़रिये 22 अप्रीलको दोपहर 12 बजे पेश किया जायेगा।

ये पढ़ें: Poco भारत में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ पेश करेगा ये फ़ोन, OnePlus, Samsung के फ्लैगशिप फोनों को भी मिलेगी टक्कर

Samsung Galaxy M53 5G की कीमतें (अनुमानित)

Samsung Galaxy M53 5G की कीमत कंपनी द्वारा सामने नहीं आयी है, लेकिन इसके प्रेडेसर Samsung Galaxy M52 5G की बात करें तो उसे 29,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, फिलहाल (24,999 रूपए) है। आसार हैं कि M53 5G के 6+128GB मॉडल की कीमत भी लगभग 30,000 रूपए तक ही होनी चाहिए। हालाँकि इसमें एक और स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M53 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, Mali G68 GPU के साथ आ सकता है।

फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने के आसार हैं। इनमें प्राइमरी कैमरा 108MP, अल्ट्रा-वाइड सेंसर 8MP, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का पंच-होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ये पढ़ें: अगर नहीं पसंद Redmi, Realme, तो 20,000 के बजट में जल्दी ही भारत में दस्तक देगा ये फ़ोन

Galaxy M53 5G में भी 5000mAh की ही बैटरी आ सकती है और साथ में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इसमें भी आप बॉक्स में चार्जर आने की उम्मीद ना ही रखें, तो बेहतर है। इसके अलावा कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो, Galaxy M53 5G में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.2, GPS, टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version