Home Uncategorized Samsung Galaxy M02s होगा 7 जनवरी को इंडिया में लांच, कीमत हो...

Samsung Galaxy M02s होगा 7 जनवरी को इंडिया में लांच, कीमत हो सकती है 10,000 हज़ार से कम

0

Samsung इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन ‘Max Up’ Galaxy M02s लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने डिवाइस के लांच इवेंट के इनविटेशन भी भेजने शुरू कर दिए है। Galaxy M02s को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को अमेज़न इंडिया और सैमसंग इंडिया स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Galaxy M02s पिछले साल जुलाई महीने में लांच किये गये Galaxy M01s का एक अपग्रेड मॉडल है जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार 10 हज़ार से कम रहने वाली है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:

Samsung Galaxy M02s के आपेक्षित फीचर

कंपनी Galaxy M02s के साथ 10 हजार रुपये से कम वाले इस फोन में कई फीचर्स ला रही है।
फोन में 6.5 इंच स्क्रीन HD++ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी जाएगी। कंपनी के अनुसार यह मैक्स डिस्प्ले बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4GB रैम दी जाएगी।
फोटोग्राफी की बात करे इससे पहले लीक में पता चला था कि सैमसंग Galaxy M02s में रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 13MP प्राइमरी, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर होगा। हैंडसेट में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दिए जाने की खबरें भी पहले आ चुकी हैं।
गौर करने वाली बात है कि सैमसंग 10 हजार रुपये से कम में पहली बार 4GB रैम वाला हैंडसेट ला रही है। फोन में 5000mAh बैटरी होगी। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मीडिया स्ट्रीमिंग, गेमिंग, फोटोग्राफी और बेहतरीन ब्राउजिंग एक्सपीरियंस ऑपर करेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version