Home न्यू लांच Samsung Galaxy J2 (2018) हुआ AMOLED डिस्प्ले और Samsung Mall के साथ...

Samsung Galaxy J2 (2018) हुआ AMOLED डिस्प्ले और Samsung Mall के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Samsung ने अपने  नया एंट्री-लेवल  Galaxy J2 (2018) भारत में लांच कर दिया है। यह एक नया लेकिन पुराने ट्रेंड को फॉलो करने वाला स्मार्टफोन है क्योकि यहाँ पर ना तो 18:9 रेश्यो डिस्प्ले दी है ना ही Notch-डिस्प्ले। हैंडसेट में Samsung Mall की सुविधा भी दी गयी है जिसके द्वारा यूजर किसी भी प्रोडक्ट की फोटो क्लिक करके सभी इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से जुड़े सभी रिजल्ट एक ही जगह दिखायेगा जो ऑनलाइन शौपिंग के लिए काफी लाभदायक है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Gionee F205 और S11 Lite हुए भारत में लांच; ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले है खासियत

Samsung Galaxy J2 (2018) की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने गैलेक्सी J2 (2018) की कीमत इंडिया में 8,190 रुपए रखी है यह फोन सेल के लिए 27 अप्रैल से गोल्ड, ब्लैक और पिंक कलर विकल्पों में उपलब्ध हो चूका है।

शुरूआती ऑफर के रूप में, जिओ यूजर को यहाँ पर 2750 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक वाउचर के रूप के में अपने MyJio अकाउंट में मिलेगा जिसको आप आगामी रिचार्ज में उपयोग कर सकते है। यहाँ पर अगले 10 महीनो तक आपको हर रिचार्ज पर 10GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जायेगा।

Samsung Galaxy J2 (2018) के फीचर

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, गैलेक्सी J2 (2018) में 5-इंच की qHD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ-साथ प्रोसेसर के रूप में 1.4GHz क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है। यहाँ पर आपको 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढिये: Gionee F205 औरS11 Lite भारत में लांच; ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले है खासियत

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ तथा 5MP का LED युक्त सेल्फी कैमरा सामने की तरफ दिया गया है।

गैलेक्सी J2 (2018) आपको एंड्राइड 7.1 नोगत पर रन करता हुआ मिलेगा जहाँ 2600mAh की बैटरी भी दी गयी है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, और GPS की सुविधा दी गयी है।

Samsung Galaxy J2 (2018) के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy J2 (2018)
डिस्प्ले 5-इच FHD+ (960×540 पिक्सेल्स) qHD सुपर AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.4GHz क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 425
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1 नोगत
प्राथमिक कैमरा 8MP, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 5MP, LED फ़्लैश
बैटरी 2600mAh
माप 143.8mm x 72.3mm x 8.4mm
अन्य  ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ 4.1, GPS,
प्राइस  8,190 रुपए

 

OnePlus 5T Review After 5 Months Use | OnePlus 5T का 5 महीने इस्तेमाल के बाद रिव्यु : क्या अभी भी है खरीदने के लिए बेहतर विकल्प?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version