Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy F22 होगा 6 जुलाई को इंडिया में लांच, फ्लिप्कार्ट पर...

Samsung Galaxy F22 होगा 6 जुलाई को इंडिया में लांच, फ्लिप्कार्ट पर सामने आई जानकारी

0

Samsung इंडियन मार्किट में अपनी F-सीरीज के तहत एक नयी डिवाइस को 6 जुलाई को लांच करने के लिए तैयार है। Google F22 को हाल ही में Google Play Console पर भी देखा गया था और फ्लिप्कार्ट पर आपको फोन की माइक्रोसाईट भी मिल जाती है। तो चलिए एक बार नज़र डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:

Samsung Galaxy F22 के फीचर

फोन में मुख्य रूप से 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 6,000mah की बड़ी बैटरी और 48MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे।

इमेज देखने पर यह हाल ही में लांच किये गये Galaxy A22 जैसा नज़र आता है जो 5,000mAh की बैटरी के साथ ऑफलाइन मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

सामने की तरफ आपको इनफिनिटी -U डिस्प्ले और पीछे क्वैड कैमरा स्क्वायर शेप सेटअप में दिया गया है। डिस्प्ले के चारों तरफ काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। बेक पैनल पर टेक्सचर भी दिया जायेगा।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार Galaxy F22 को मार्किट में HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक चिपसेट और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया जायेगा। लिस्ट किया मॉडल 4GB रैम के साथ आएगा। अभी के लिए इतनी ही जानकारी सामने आई है और बाकि सभी फीचर 6 जुलाई को लांच के साथ सामने आएँगी।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version