Home न्यूज़ Samsung Galaxy A91 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 45W...

Samsung Galaxy A91 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ होगा लांच

0
Samsung Galaxy A90 5G

सैमसंग ने 2019 में काफी बेहतर डिवाइसों को लांच किया है और इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी साल के अंत में भी Galaxy A91 को लांच करती हुई दिखाई दे रही है क्योकि हाल ही में सामने आई जानकरी में डिवाइस की काफी स्पेसिफिकेशन लीक हो गयी है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 45W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस की स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध 64MP प्राइमरी रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A91 की लीक स्पेसिफिकेशन

अगर अफवाहें सच साबित होती है तो Galaxy A91 में सैमसंग पहली बार A-सीरीज में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ डिवाइस को लांच करेगी। Sam Mobile के अनुसार Galaxy A91 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 512GB तक एक कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। इंडिया में सैमसंग हमेशा से Exynos चिपसेट के साथ अपनी फ्लैगशिप डिवाइस को लांच करती आई है तो Galaxy A91 शायद इंडिया में जल्द लांच नहीं होने वाली।

रिपोर्ट्स के अनुसार A91 में 6.7-इंच sAMOLED पैनल दिया गया है जिसका रेज़ोलुशन FHD+ होने वाला है।

कैमरा के लिए पीछे की तरफ आपको 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वेबसाइट के अनुसार A91 में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP और 5MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है। सामने की तरफ A91 में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया होगा।

अगर बैटरी की बात करे तो फोन में आपको 4500mAh की बड़ी बैटरी 45W की सुपरफ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी जाएगी। इसके अलावा यह फ़ोन Samsung One UI 2.0 पर रन करती हुई मिलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version