Home न्यूज़ Samsung Galaxy A80 48MP के ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा के साथ इंडिया में...

Samsung Galaxy A80 48MP के ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा के साथ इंडिया में हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy A80 का गोल्बल लांच के बाद से ही इंडियन मार्किट में दस्तक देने का अनुमान लगाया जा रह था और आज कंपनी ने अपने पहले रोटेटिंग कैमरा सेटअप वाले Galaxy स्मार्टफोन को इंडिया में लांच कर दिया है। तो चलिए देखते है Galaxy A80 के फीचर:

यह भी पढ़िए: Honor 20i रिव्यु: बेहतर डिजाईन और दमदार परफॉरमेंस

Samsung Galaxy A80 की कीमत

Galaxy A80 को Ghost White, Phantom Black और Angle Gold कलर वरिएन्त में पेश किया गया है। डिवाइस की कीमत 47,990 रखी गयी है जो 1 अगस्त के बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी। लांच ऑफर के तौर पर सैमसंग ने वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 5% कैश-बैक के साथ साथ 22 जुलाई से डिवाइस की प्री-बुकिंग की भी शुरुआत करने को कहा है।

Samsung Galaxy A80 के फीचर

Galaxy A80 में आपको सामने 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ 2440×1080 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। यहाँ आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर आपको सैमसंग का लेटेस्ट रोटेटिंग कैमरा सेटअप मिलता है। 48MP का f/2.0 अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर, 8MP का 123-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3D डेप्थ कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।जो सामान्य तौर पर रियर कैमरा का काम करता है लेकिन स्लाइडर को ऊपर करते ही यह रोटेट होकर फ्रंट कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

अन्य फीचरों में, ड्यूल-सिम सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS के अलावा आपको 3,700mAh की बैटरी भी दी गयी है। इन सबके अलावा Samsung Pay का सपोर्ट भी यहाँ मिलता है।

Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy A80
डिस्प्ले 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सेल्स
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई (One UI)
रियर कैमरा 48MP (F2.0) + 8MP (F2.2) + 3D depth
बैटरी 3700 mAh, 25Wफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
कलर Angel Gold, Ghost White और Phantom Black
भारतीय कीमत 47,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version