Home न्यूज़ Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40s हुए ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ...

Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40s हुए ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ चीन में लांच: जाने स्पेसिफिकेशन

0
Galaxy Event A70 A80

सैमसंग ने आज इंडिया में अपने Galaxy A70 को 28,990 रुपए की कीमत में लांच किया था जो ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त है। ठीक इसी के बाद कंपनी ने आज पिछले महीने लांच किये गये A70 और A80 के अलावा चीन में A60 और A40s को भी लांच कर दिया है।

लांच किया गया Galaxy A40s इंडिया में लांच किये गये Galaxy M30 के समान ही है जबकि Galaxy A60 आपको काफी हद तक Galaxy A8s जैसा की दिखाई देता है सिर्फ थोडा बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ। तो चलिए नज़र डालते है इन् दोनों स्मार्टफ़ोनों पर:

यह भी पढ़िए:  Galaxy S10+ का फर्स्ट इम्प्रैशन: होगा साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A60 और A40s की कीमत

सैमसंग की A-सीरीज किफायती कीमत के लिए चर्चा में रहती है और Galaxy A30, A50 की ही तरह यहाँ पर भी काफी किफायती कीमत में दोनों डिवाइसों को लांच किया गया है। तो जहाँ पर Galaxy A60 को CNY 1,999 (लगभग 20,700 रुपए) में पेश किया गया है वही Galaxy A40s RMB 1,499 (लगभग 15,500 रुपए) की कीमत में लांच किया गया है।

Samsung Galaxy A60 के फीचर

Galaxy A60 स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन टू-बॉडी रेश्यो 91.8% है। सैमसंग की इस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के होल का डायामीटर सिर्फ 4.69mm दिखाई पड़ता है। इसके अलावा डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ Adreno 612 GPU देखने को मिलता है।

6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ यह डिवाइस आपको 32MP के प्राइमरी सेंसर, 5MP के डेप्थ सेंसर और 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलती है। वही सामने की तरफ 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। USB-टाइप C पोर्ट के साथ 3500mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Samsung Galaxy A40s के फीचर

सैमसंग की यह Galaxy A40s डिवाइस पूरी तरह से Galaxy M30 के समान है। तो ज्यादा विस्तार में ना बताते हुए हम यह कह सकते है की सामने की तरफ 6.4- इंच की sAMOLED इनफिनिटी-U FHD+ डिस्पले, Exynos 7904 चिपसेट, पीछे की तरफ 13MP+5MP+5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 16MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी USB टाइप-C पोर्ट के साथ दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version