Home न्यूज़ Samsung Galaxy A52s 5G भारत में लॉन्च; Realme GT 5G, Mi 11X...

Samsung Galaxy A52s 5G भारत में लॉन्च; Realme GT 5G, Mi 11X Pro जैसे धांसू स्मार्टफोनों से होगी टकरार

0

Samsung ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G लॉन्च किया है। फ़ोन की चर्चा काफी समय से हो ही रही थी, और आज कंपनी ने इसे बिना कोई घोषणा किये पेश कर दिया। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन बाज़ारों में ये स्मार्टफोन आज से ही उपलब्ध है। फ़ोन में 12 5G बैंडों का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही IP67 रेटिंग के साथ से पानी से भी सुरक्षित है। इसमें मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन कंपनी आपको दे रही है, लेकिन कीमतें यहां थोड़ी ज़्यादा लगती हैं। भारत में इस कीमत पर इस स्मार्टफोन की टकरार Realme GT 5G, Mi 11X ProiQOO 7 Legend जैसे स्मार्टफोनों से होगी।

ये भी पढ़ें: Chipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy A52s को भारत में दो स्टोरेज विकल्पों में रिलीज़ किया गया है। फ़ोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,499 रूपए है। वहीँ 6GB रैम के साथ 128GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रूपए है। दोनों ही वैरिएंट आज से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन बाज़ारों में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy A52s को आप Awesome White (सफ़ेद), Awesome Black (काले) और Awesome Violet (बैंगनी) रंगों में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ख़रीदने पर 3,000 रूपए की छूट भी मिल रही है।

Samsung Galaxy A52s स्पेसिफिकेशन

Galaxy A52s में 6.5-इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। इसमें पंच-होल कटआउट है जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी फिट किया गया है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है और ये फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी।

इस 5G फ़ोन की परफॉरमेंस को यहां संभालने के लिए Qualcomm का Snapdragon 778G चिपसेट है जिसके साथ 8GB तक की राइ और 128GB तक की स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं।

इस एंड्राइड स्मार्टफोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, १२ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी है, लेकिन चूँकि Samsung बैटरी को लेकर काफी एतिहात बरतता है, इसीलिए अभी भी यहां 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही दिया गया है।

इसके अलावा Galaxy A52s में Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। अन्य फीचरों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version