Home न्यूज़ Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की स्पेसिफिकेशन के साथ प्राइस भी...

Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की स्पेसिफिकेशन के साथ प्राइस भी हुई लीक, जाने सबकुछ

0

Samsung अपनी दो नयी डिवाइस Galaxy A52 और Galaxy A72 को जल्द लांच करने के लिए तैयारी कर रही है। उम्मीद है की डिवाइसें जल्द लांच की जाएँगी क्योकि आधिकारिक घोषणा से पहले ही फ़ोनों की कीमत सामने आने से उम्मीद यही लगाई जा रही है।

WinFuture, जर्मन ब्लॉग साईट के अनुसार डिवाइस की स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ इमेज भी सामने आ गये है। तो चलिए नज़र डालते है सैमसंग की इन दोनों डिवाइसों के आपेक्षित फीचरो पर:

Samsung Galaxy A52 के आपेक्षित फीचर

उम्मीद लगाई जा रही है की Galaxy A52 को 4G और 5G दोनों ऑप्शन में पेश किया जायेगा। लीक जानकरी के अनुसार 4G मॉडल में आपको स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट और स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट को 5G मॉडल में इस्तेमाल किया जा सकता है। रैम और स्टोरेज की बात करे तो यह 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

सामने की तरफ 6.52-इंच की sAMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिल सकती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Galaxy A51 की ही तरह यहाँ भी पंच होल कट आउट मिलेगा। 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा तथा 4,500mAh की बैटरी भी इसमें मिल सकती है।

Sasmung Galaxy A72 के आपेक्षित फीचर

उम्मीद लगाई जा रही है की Galaxy A72 स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। रैम और स्टोरेज की बात करे तो यह 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 दिया जायेगा।

सामने की तरफ 6.52-इंच की sAMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिल सकती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Galaxy A51 की ही तरह यहाँ भी पंच होल कट आउट मिलेगा। 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा तथा 4,500mAh की बैटरी भी इसमें मिल सकती है।

कीमत की जहाँ तक बात है Galaxy A72 4G को 449 यूरो की कीमत में पेश किया जा सकता है जबकि Galaxy A52 के 4G और 5G मॉडल को क्रमश: 349 यूरो और 429 यूरो की कीमत में पेश किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version