Home न्यू लांच Samsung Galaxy A51 5G और Galaxy A71 5G हुए Exynos 980 चिपसेट...

Samsung Galaxy A51 5G और Galaxy A71 5G हुए Exynos 980 चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच: जाने फीचर और प्राइस

0
Galaxy A11 India Launch

Samsung Galaxy A51 5G और Galaxy A71 5G को आज लांच कर दिया गया है। दोनों ही फ़ोनों को पिछले कुछ दिनों में पेश किये गये Galaxy A51 और A71 का अपग्रेड वरिएन्त कहा जा सकता है जिसमे 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन आपको एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, पंच-होल डिस्प्ले और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ मिलते है। तो चलिए दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Samsung Galaxy A71 5G और Galaxy A51 5G की कीमत और उपलब्धता

जहाँ तक Galaxy A71 5G की बात करे तो डिवाइस को Prism Cube Black, Prism Cube Sliver, Prism Cube Blue कलर में पेश किया गया है वही पर A51 5G को Prism Cube Black, Prism Cube White, और Prism Cube Pink कलर में मिलेगा। अभी के लिए दोनों ही फ़ोनों की कीमत की कोई जानकरी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy A71 5G के फीचर

Galaxy A71 5G में सामने की तरफ आपको 6.7-इंच की FHD+ sAMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है। फोन में 2.2Ghz ओक्टा-कोर Exynos 980 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ पंच होल कट-आउट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2.0 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Dolby Atmos का सपोर्ट, USB टाइप-C जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 4,500mAh की बड़ी बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy A51 5G के फीचर

Galaxy A51 5G में सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की FHD+ sAMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है। फोन में 2.2Ghz ओक्टा-कोर Exynos 980 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ पंच होल कट-आउट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2.0 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Dolby Atmos का सपोर्ट, USB टाइप-C जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 4,500mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version