Samsung अपने डिवाइसों को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ नयी योजनाएं बनता रहता है। इसी के चलते हाल ही में खबर आयी है, कि Samsung डिस्प्ले कंपनी ने China National Intellectual Property Administration (CNIPA) में अपने एक फोल्डिंग डिवाइस के लिए पेटेंट की एप्लीकेशन दी है। इस डिवाइस में एक डिटैचेबल कीबोर्ड भी है, जिससे इसे लैपटॉप की तरह उपयोग में लाया जा सके। इंटरनेट पर डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ Samsung folding device के रेंडर्स भी वायरल हो रहे हैं। आगे इस लेखे में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ Samsung Folding Device
पेटेंट के दौरान की गयी फाइलिंग से डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ Samsung folding device की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें बड़े डिस्प्ले वाला एक डिवाइस दिखाया गया है, जिसके नीचले हिस्से में हिंज नजर आ रहा है, जिसे सामने अंदर की तरफ मोड़ा जा सकता है। ये एक डिटैचेबल कीबोर्ड है जिसे डिवाइस के साथ कनेक्ट करके अंदर की तरफ मोड़ा जा सकता है, और जरुरत पड़ने पर इसे डिवाइस से अलग भी किया जा सकता है।
ये पढ़े: OnePlus Nord 4 लॉन्च डेट, रेंडर और कीमत हुई लीक; मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स
हालांकि इसका असर फोल्डिंग डिस्प्ले पर पड़ सकता है, लेकिन सालों से चली आ रही दिग्गज कंपनी ने इसका हल भी निकाला ही होगा। कंपनी ने इसमें भी प्रोटेक्शन के लिए Galaxy Fold 5 के डिस्प्ले की तरह एक सुरक्षात्मक फिल्म का उपयोग किया गया हो, इसकी उम्मीद भी की जा सकती है।
डिटैचेबल कीबोर्ड कैसे फायदेमंद हो सकता है
डिटैचेबल कीबोर्ड का फोल्डिंग डिवाइस के साथ उपयोग करके डिवाइस को कॉम्पैक्ट और पपोर्टेबल बनाया जा सकता है। कीबोर्ड को कनेक्ट करके डिवाइस को एक लैपटॉप की तरह भी उपयोग किया जा सकता है, ये उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, जो टाइपिंग का कार्य करते हैं।
ये पढ़े: Moto G85 5G भारत में 10 जुलाई को होगा लॉन्च; 6.67-इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी की पुष्टि
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































