Home न्यूज़ Samsung ने 144MP इमेज सेंसर के लिए IEDM 2019 में पेश की...

Samsung ने 144MP इमेज सेंसर के लिए IEDM 2019 में पेश की 14nm FinFET प्रोसेस

0
Samsung 14nm FinFeet process for 144MP camera sensor
Source: Flickr

सैमसंग ने अपने 144 मेगापिक्सेल सेंसर के लिए 14nm FinFET प्रोसेस को IEDM फोरम 2019 में पेश कर दिया है। इसका सीधा मतलब है की अब CMOS सेंसर भी 14nm प्रोसेस पर बनाये जा सकते है। तो यहाँ पिक्सेल साइज़ की जगह प्रोसेस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

तो चलिए इस प्रोसेस की डिटेल्स और फायदे समझते है:

यह भी पढ़िए: Vivo X30 Pro और X30 हुए Exynos 980 चिपसेट और 64MP कैमरा सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung की 14nm FinFET प्रोसेस से जुडी जानकरी

तो यूजर नहीं जानते है उनको बता दे की अभी DSLR या मोबाइल कैमरा में प्राइमरी इमेज सेंसर CMOS ही इस्तेमाल किया जाता है। यह परम्परिक रूप से थोडा सस्ता और कम बैटरी की खपत करने वाला सेंसर कहा जा सकता है।

सैमसंग ने यहाँ पर साफ तौर पर लो-वोल्टेज की जरूरत को दर्शाया है जो पॉवर और हीट दोनों में ही कमी करने में सहायक है।

प्रेजेंटेशन में कंपनी ने दावा किया है की यह नए 144MP सेंसर 10fps पर कैप्चर करते हुए लगभग 42% कम बैटरी का इस्तेमाल करेंगे साथ ही 12MP की 30-120fps विडियो रिकॉर्डिंग करते हुए भी पॉवर में 37% की कटौती देखने को मिल सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version