Home न्यूज़ Samsung 12GB LPDDR5 DRAM हुई मोबाइल फ़ोनों के लिए की गयी पेश

Samsung 12GB LPDDR5 DRAM हुई मोबाइल फ़ोनों के लिए की गयी पेश

0
Samsung 12Gb LPDDR5 RAM

सैमसंग ने आज स्मार्टफोनों के लिए अपनी 12Gb LPDDR5 DRAM को पेश कर दिया है जो डिवाइस को बेहतर 5G और AI सपोर्ट प्रदान करती है। इस रैम की प्रोडक्शन इस महीने के अंत में शुरू भी हो जाएगी। इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने इशारा किया था की 12GB LPDDR4X RAM पर काम कर रही है।

Samsung 12Gb LPDDR5 DRASM में क्या है ख़ास?

ब्रांड यहाँ पर दावा करता है की ये नया DRAM अपग्रेड बेहतर परफॉरमेंस और कैपेसिटी के साथ पेश की गयी है। यह रैम सैमसंग की लेटेस्ट सेकंड जेनरेशन 10nm क्लास प्रोसस पर आधारित है। जैसे-जैसे हम 5G कनेक्टिविटी की तरफ बढ़ रहे है यह नयी 12Gb LPDDR5 रैम टेक्निकल तौर पर डिवाइस को और बेहतर बनाएगी।

सैमसंग ने इसमें नया AI सपोर्ट और मशीन लीर्निग का सपोर्ट भी दिया है। रैम का ऑप्टीमाइज़्ड परफॉरमेंस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ में भी सुधार करेगा।

अगर सीधे अंतर की बात करे तो 12GB LPDDR5 DRM 5,500 मेगाबिट्स-पर-सेकंड (Mbps) की स्पीड से डाटा ट्रान्सफर कर सकता है जो मौजूदा LPDDR4X रैम (4266Mbps) से 1.3 टाइम तेज़ है। LPDDR4X अभी के लिए हाई -एंड स्पेसिफिकेशन के तौर पर स्मार्टफोन में देखी जाती है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

सैमसंग ने दावा किया है की आप इस रैम के साथ 1 सेकंड में 44GB डाटा या कहे 3.78GB साइज़ की 12 FHD मूवीज को ट्रान्सफर कर सकते है जो बहुत की ज्यादा तेज़ कही जा सकती है।

बेहतर क्लॉक-स्पीड, ट्रेनिंग और लो-पॉवर फीचर के साथ डिजाईन किये गये नए सर्किट के साथ यह LPDDR4X की तुलना में 30% कम पॉवर का इस्तेमाल करती है। अगर साफ़ शब्दों में कहे तो यहाँ आपको अब स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगा वो भी कम बैटरी लाइफ की खपत पर।

कंपनी इस रैम की प्रोडक्शन यूनिट को कोरिया के Pyeongtaek कैंपस में शिफ्ट करने का प्लान कर रही है। और अगर 12GB LPDDR5 रैम आपको बहुत ज्यादा लग रही है तो कंपनी ने ग्लोबल मेमोरी मार्किट के लिए 16GB LPDDR5 को माइलस्टोन के रूप में अगले साल पेश करने का भी इशारा किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version