Home Uncategorized 399 रुपये में 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट, जिओ ने पेश किया...

399 रुपये में 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट, जिओ ने पेश किया मॉनसून सरप्राइज ऑफर

0

दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी जिओ ने अपने ‘धन धना धन ऑफर’ को आगे बढ़ाते हुए उपभोक्ताओं के लिए मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है। इस नई योजना के तहत कई आकर्षक प्लान्स प्रस्तुत किये गए हैं जिनका लाभ जिओ उपभोक्ता अलग-अलग कीमत अदा करके उठा सकते हैं। (Read in English)

इन प्लान्स में जिओ ने प्राइम मेंबर्स के लिए एक 399 रुपये वाला आकर्षक प्लान भी पेश किया है जिसमें 399 रुपये से रिचार्ज करने पर आपको 84 दिन तक असीमित इंटरनेट का लाभ मिलेगा। हालांकि प्रतिदिन अधिकतम 1GB 4G डेटा उपयोग के बाद 128Kbps की स्पीड पर इंटरनेट प्रयोग किया जा सकेगा।

ये हैं जिओ के नए प्री-पेड प्लान्स

  • 309 रुपये के रिचार्ज पर आप 28 दिनों के लिए 56 GB डेटा का आनंद उठा सकते हैं।
  • 349 रुपये के रिचार्ज में 56 दिनों की वैधता के साथ 10+10 GB 4G डेटा दिया जाएगा। जिसके समाप्त होने के बाद भी आप 128Kbps की स्पीड पर इंटरनेट प्रयोग कर सकेंगे।
  • 509 रुपये के रिचार्ज पर आपको 56 दिनों के लिए 112GB डेटा दिया जाएगा, जिसे आप 2GB प्रतिदिन के हिसाब से खर्च कर सकेंगे।
  • 999 रुपये के रिचार्ज पर 90 दिनों के लिए 90GB डेटा दिया जाएगा।
  • 1,999 रुपये के रिचार्ज में 155GB डेटा 120 दिनों की वैधता के साथ प्राप्त होगा। जिसे बिना दैनिक सीमा के प्रयोग किया जा सकेगा।
  • 4,999 रुपये वाले प्लान में 380GB डेटा 210 दिनों की वैधता के साथ बिना किसी दैनिक उपभोग सीमा के प्राप्त किया जा सकता है।
  • वहीं 9,999 रुपये के रिचार्ज में 390 दिनों के लिए 780GB डेटा दिया जाएगा।

अगर जिओ के पोस्ट पेड प्लान्स की बात करें तो 399 रुपये के पुराने प्लान की बिल साइकिल को 1 महीने से बढ़ाकर 3 महीने कर दिया गया है वहीं 309, 349, 509 और 999 रुपये वाले प्लान्स की बिल साइकिल अवधि को दुगुना कर दिया गया है।

जिओ के नए पोस्टपेड प्लान इस प्रकार हैं:

  • 309 रुपये में 2 माह तक 60GB 4G डेटा दिया जाएगा।
  • 349 रुपये में 20GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS का लाभ 2 माह तक उठाया जा सकता है।
  • 399 में 3 महीने की वैधता के साथ 90GB डेटा दिया जाएगा।
  • 509 रुपये के प्लान में आपको 2 महीनों के लिए 120GB डेटा दिया जाएगा, जिसे आप 2GB प्रतिदिन के हिसाब से खर्च कर सकेंगे।
  • 999 रुपये में 2 माह के लिए 90GB डेटा दिया जाएगा। जिसे बिना दैनिक सीमा के प्रयोग किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर धमाल के लिए तैयार जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड : मिलेगा 500 रूपये में 100GB डेटा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version