Home डिवाइसों की तुलना Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Redmi K20 vs Vivo...

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Redmi K20 vs Vivo Z1 Pro: लेटेस्ट टेक में कौन है सबसे आगे?

0

शाओमी ने आज अपनी सबसे लोकप्रिय Redmi Note सीरीज के लेटेस्ट Redmi Note 8 Pro को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, MediaTek Helio G90T चिपसेट, के अलावा और भी बेहतर फीचर के साथ पेश किया गया है। ये डिवाइस साफ तौर पर Realme XT को टक्कर देने के लिए पेश की गई है जिसमें 64MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। तो इन दोनों फोनों में से कौन सा है बेस्ट?

इन दोनों फोनो के अलावा हमने यहां Redmi K20 को भी इस तुलना में शामिल किया है क्योंकि यह इस प्राइस सेगमेंट में लगभग समान डिज़ाइन , और अच्छे प्रोसेसर के साथ मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है इन तीनो फोनों की तुलना पर:

यह भी पढिये: बेस्ट 10 स्मार्टफोन जिनमे मिलती है आकर्षक ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Redmi K20 vs Vivo Z1 Pro: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi Note 8 Pro Realme XT Redmi K20 Vivo Z1 Pro
माप और वजन
  • 161.3 x 76.4 x 8.8 mm
  • 199 g
  • 158.70 x 75.16 x 8.55 mm
  • 183 g
  • 156.7 x 74.3 x 8.8 mm
  • 191 g
  • 162.4 x 77.3 x 8.9 mm
  • 201 g
डिस्प्ले
  • 6.53-इंच, 1080×2340, 91.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 395 PPI
  • GG5
  • 6.4 इंच, 1080 x 2340, 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 403 PPI
  • GG5
  • 6.39-इंच, 1080×2340, 91.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 403 PPI
  • GG5
  • 6.53-इंच, 1080×2340, 83.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 395 PPI
  • Schott Xensation 3D प्रोटेक्शन
फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड इन-डिस्प्ले इन-डिस्प्ले रियर कैमरा
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 एंड्राइड पाई आधारित  Color OS 6.0 एंड्राइड पाई आधारित  MIUI 10 एंड्राइड पाई आधारित Funtouch 9
फ्रंट कैमरा 20MP 16MP 20MP 32MP
रियर कैमरा 64MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड+ 2MP मैक्रो लेंस+ 2MP डेप्थ सेंसर 64MP+ 8MP अल्ट्रा-वाइड+ 2MP मैक्रो लेंस+ 2MP डेप्थ सेंसर 48MP+ 13MP वाइड एंगल+ 8MP टेलीफ़ोटो 16MP+ 8MP+ 2MP
प्रोसेसर MediaTek Helio G90T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
मेमोरी 6GB/8GB 4GB/6GB/8GB 6GB/8GB 4GB/6GB
स्टोरेज 128GB 64GB/128GB 64GB/128GB/256GB 64GB/128GB
बैटरी 4,500mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4,000mAh, 20W VOOC 3.0 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Redmi K20: डिज़ाइन एंड डिस्प्ले

अगर तीनो ही फोनो के डिज़ाइन की बात करे तो आपको लेटेस्ट ट्रेंड की काफी झलक दिखाई देती है। एक तरफ Redmi Note 8 Pro और Redmi K20 में आपको ग्लास बैक गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोट्रक्शन के साथ मिलती है वही पर Realme XT में भी ग्लास बैक है लेकिन गोरिल्ला ग्लास 3 की ही प्रोटेक्शन के साथ। इसके अलावा VIvo Z! Pro में आपको पंच-होल कैमरा मिलता है चारो ही फ़ोनों में आपको अलग-अलग तरह से फुल-व्यू डिस्प्ले देने की कोशिश की गयी है जो मुख्य रूप से आपकी निजी पसंद पर निर्भर करेगी।

चारों ही फ़ोनों में आपको काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है, जबकि पीछे की तरफ मल्टी-ग्रेडिएंट बैक-फिनिश भी इनको ट्रेंडी डिजाईन देती है। Redmi के दोनों ही फ़ोनों में ग्लास बैक दी गयी है जो काफी प्रीमियम फील देती है लेकिन Vivo और Realme अभी भी प्लास्टिक बैक के साथ थोडा सा सस्ती वाली फील देते है।

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Redmi K20 vs  Vivo Z1 Pro: कैमरा

Redmi Note 8 Pro और Realme XT में आपको लेटेस्ट 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके अलावा यह दोनों ही इस सेगमेंट के क्वैड कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन है। इसी लाइन में Redmi K20 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप 48MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ मिलता है।

मार्किट में 64MP के लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए Vivo Z1 Pro का 48MP सेंसर थोडा सा पुराना लगता है क्योकि 64MP कैमरा सेंसर एक अच्छा आउटपुट देने में सक्षम है। सामने की बात करे तो Redmi के दोनों ही फ़ोनों में आपको 20MP फ्रंट कैमरा मिलता है जबकि Realme XT में 16MP का फ्रंट शूटर दिया गया है।

Redmi Note 8 Pro vs  Realme XT vs Redmi K20 vs Vivo Z1 Pro: बैटरी और चार्जिंग

डिवाइस का गेमिंग परफॉरमेंस या इस्तेमाल उसको बैटरी पर भी काफी हद्द तक निर्भर करता है क्योकि अगर बैटरी बैकअप कम होगा तो आपको डिवाइस का इस्तेमाल करने में कोई ख़ास मज़ा नहीं आएगा। तो आपके फोन की चार्जिंग स्पीड और बैकअप दोनों ही अच्छे होने चाहिए।

सबसे अच्छी बात है की इन चारों ही फ़ोनों में आपको 4000mAh से ज्यादा ही बैटरी के अलावा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। अगर कैपेसिटी की बात करे तो Vivo Z1 Pro में आपको सबसे ज्यादा 5000mAH की बैटरी दी गयी है जिसके बाद Redmi Note 8 Pro 4,500mAh की बैटरी के साथ दुसरे नंबर पर आता है। चार्जर की बात करे तो Realme की VOOC 3.0 20W चार्जिंग काफी तेज़ी से फोन चार्ज करती है लेकिन 18W फ़ास्ट चार्जिंग को भी कम नहीं आंक सकते।

ऊपर बताये गये स्पेसिफिकेशन को देखे तो चारों ही फोन आपको काफी बेहतर फीचर के अलावा अच्छा परफॉरमेंस देते है। अगर इनमे से किसी एक को चुनना पड़े तो यह आपकी पसंद पर निर्भर करेगा क्योकि सॉफ्टवेयर की कस्टम स्किन सभी की निजी पसंद पर आकर्षक नज़र आती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version