Home अफवाहे/लीक्स Redmi Note 8 को मिला TENAA सर्टिफिकेट; हो सकता है 29 अगस्त...

Redmi Note 8 को मिला TENAA सर्टिफिकेट; हो सकता है 29 अगस्त को लांच

0

Redmi Note 8 को अभी हाल ही में TENAA सर्टिफिकेट साईट पर देखा गया है जिसको मॉडल नंबर M1908C31C के साथ लिस्ट किया गया है। Note 8 की लिस्टिंग में आपको डिवाइस साफ़ तौर पर दिखाई देती है लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में जानकरी काफी कम सामने आई है। तो चलिए नज़र डालते है Redmi Note 8 से जुडी जानकारी पर:

यह भी पढ़िए: FAQ: Xiaomi Redmi K20 Pro से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Redmi Note 8 से जुडी जानकरी

TENAA की लिस्टिंग के अनुसार फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिखाई देता है जबकि सामने की तरफ वाटर-ड्राप नौच के साथ सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा के ऊपर आपको इयरपीस भी दिया गया है। फ़ोन की राईट साइड आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन भी दिए गये है जबकि बायीं तरफ कुछ नहीं दिया गया है।

पीछे की तरफ ड्यूल-कैमरा सेटअप के ठीक नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस बार फोन में LED फ़्लैश को कैमरा सेटअप के नीचे या साइड में जगह ना देकर ठीक उसके ऊपर जगह दी गयी है।

वैसे अगर प्रेस रेंडर की बात करे तो उसमे डिवाइस में क्वैड-कैमरा सेटअप तथा ड्यूल LED फ़्लैश दिखाई देती है साथ में यहाँ पर 64MP Samsung Bright GW1 सेंसर दिए जाने से जुडी भी अफवाहें सामने आती है। तो उम्मीद यह भी है की शायद यह Note 8 सीरीज की कोई कॉम्पैक्ट डिवाइस हो लेकिन लांच से पहले कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा।

Redmi Note 8 की लांच डेट?

आज शाओमी के सीईओ ने रेड्मी 70-इंच टीवी को लांच करने के लिए 29 अगस्त डेट को साफ़ आकर दिया है। सीईओ Lu Weibing ने Weibo के जरिये यह लांच डेट की घोषणा की है जिसके साथ उसी पोस्ट में Note 8 की लांच के बारे में भी जानकरी साझा की है जिसे हिसाब से कंपनी 29 अगस्त को ही अपने Note 8-सीरीज से स्मार्टफोनों को लांच कर सकती है।

इस से पहले भी सीईओ द्वारा Weibo से ही Note सीरीज की जानकारी दी गयी थी की इस Note 7 के अपग्रेड वरिएत्न में आपको बेहतर कैमरा, बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। कुछ अफवाहें यह भी है की यह 64MP कैमरा फोन हो सकता है लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version