Xiaomi ने इस साल का सबसे बड़ा और पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी नयी और किफ़ायती Redmi Note 13 सीरीज़ पेश की है, जिसमें Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, और Redmi Note 13 Pro Plus 5G शामिल हैं। हालांकि ये सीरीज़ पिछले साल सितम्बर में चीन में पेश की जा चुकी है, लेकिन भारतीय बाज़ार में इन फोनों ने अब दस्तक दी है। हर बार की तरह, ये Redmi Note सीरीज़ भी आपको कम दाम में अच्छे हाई-एन्ड फ़ीचर के साथ नए स्मार्टफोन देने का दावा करती है। इन स्मार्टफोनों के फीचरों में IP68 सर्टिफिकेशन, एक 200MP का कैमरा, OLED डिस्प्ले, 67W / 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एक फॉक्स लैदर डिज़ाइन शामिल हैं।
ये पढ़ें: जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in January 2024
Redmi Note 13 सीरीज़ की कीमत

Redmi Note 13 5G बेस मॉडल है, जिसमें तीन स्टोरेज वैरिएंट आएंगे –
- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 16,999 रुपए
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 18,999 रुपए
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 20,999 रुपए
Redmi Note 13 5G सुनहरे (Prism Gold), काले (Stealth Black), और सफ़ेद (Arctic White) रंगों में 10 जनवरी से Flipkart, Mi.com, और ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

Redmi Note 13 Pro 5G को भी कंपनी ने तीन स्टोरेज विकल्पों में पेश किया है।
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 23,999 रुपए
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 25,999 रुपए
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 27,999 रुपए
Redmi Note 13 Pro को बैंगनी (Coral Purple), सफ़ेद (Arctic White) और काले (Midnight Black) रंगों में 10 जनवरी, 2024 से खरीद सकते हैं।

सीरीज़ के हाई-एन्ड मॉडल Redmi Note 13 Pro Plus 5G को आप नीचे दी गए तीन विकल्पों में से चुन सकते हैं –
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 29,999 रुपए
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 31,999 रुपए
- 12GB रैम + 512GB स्टोरेज – 33,999 रुपए
Redmi Note 13 Pro Plus बैंगनी, काले और सफ़ेद रंगों में 10 जनवरी से Mi.com, Flipkart, और रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा।
Redmi Note 13 5G स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 5G जो कि इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल है, में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ Mali G57 MP2 GPU, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस फ़ोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 1000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
Android 13 OS के साथ आने वाले इस फ़ोन में रियर पैनल पर दो कैमरे हैं, जिनमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर। इसके अलावा सामने की तरफ मौजूद 16MP के कैमरे को आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। वहीँ इसके आकार की बात करें तो, ये 7.6mm मोटा है और इसका वज़न मात्र 173.5 ग्राम है।
Redmi Note 13 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 सीरीज़ के इस Pro वैरिएंट में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी हैं। Android 13 आधारित MIUI 14 इंटरफ़ेस पर चलने वाले Redmi Note 13 Pro में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा आएगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर भी रियर कैमरा सेटअप में शामिल होंगे। साथ ही Snapdragon 7s Gen 2 द्वारा संचालित इस स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। वहीँ बैटरी की बात करें तो, इसे पावर देने के लिए यहां 5100mAh की बैटरी मौजूद होगी, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Redmi Note 13 Pro Plus स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 Pro Plus में भी 6.67-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले ही है, लेकिन यहां आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जबकि 13 Pro में ये फ्लैट है। साथ ही Pro+ वैरिएंट को IP68 सर्टिफिकेशन के साथ रिलीज़ किया गया है। तीन रंगों में उपलब्ध इस फ़ोन में रियर पैनल पर फॉक्स लैदर फिनिश है। साथ ही ये फ़ोन 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट भी है, जो आपको एक बेहतर साउंड का अनुभव दे सकता है।
MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर पर चलने वाले Redmi Note 13 Pro Plus में ISOCELL HP3 सेंसर के साथ 200MP का मुख्य कैमरा है। इसके अलावा यहां भी 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। इसमें आपको OIS+EIS सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही Pro वैरिएंट की ही तरह इसमें भी 16MP का ही सेल्फी कैमरा आगे दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि ये फ़ोन जल्दी ही एक ख़ास World Champions collectible एडिशन में भी लॉन्च किया जायेगा और इनके अलावा Xiaomi Redmi Buds 5 और Xiaomi Portable Juicer Blender Cup भी भारत में जल्दी ही उपलब्ध होंगे।