Home अफवाहे/लीक्स Redmi Note 10 Ultra हो सकता है Dimensity 1100 चिपसेट के साथ...

Redmi Note 10 Ultra हो सकता है Dimensity 1100 चिपसेट के साथ 26 मई को लांच

0
Redmi Note 10 Ultra

अपने फ्लैगशिप लाइनअप की तरह लगता है Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi की काफी लोकप्रिय Note10 सीरीज में भी एक अल्ट्रा वैरीअंट पेश करने वाली है। क्योंकि हाल ही में सामने आई अफवाहें तो इसी तरफ इशारा करती हैं। फोन के कुछ पोस्टर और ऑनलइन लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस जल्द ही आपको मार्केट में देखने को मिलेगी।

Redmi Note 10 Ultra की स्पेसिफिकेशन

जैसा कि आप जानते हैं शाओमी इस समय एक नए तरह के कैमरा मॉडल के साथ डिवाइसों को पेश कर रहा है और उम्मीद है कि यही कैमरा डिजाइन आपको इस रेडमी नोट 10 अल्ट्रा फोन में भी देखने को मिलेगा। इमेज में आप 3 सेंसर देख सकते हैं लेकिन अभी यह कितने मेगापिक्सल के सेंसर हैं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सामने की तरफ आपको एक सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और यहाँ उम्मीद के अनुसार 6.53 इंच की AMOLED डिस्पले भी देखने को मिलेगी।

फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 1100 का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह MediaTek की एक 5G सपोर्टेड चिप है। उम्मीद है कि फोन को 6GB तथा 8GB और 128GB स्टोरेज तथा 256 जीबी स्टोरेज के रैम एंड स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यहां पर आपको 5000mAh की बैटरी चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।

Redmi Note 10 Ultra की कीमत और उपलब्धता

जैसा कि ऊपर दिखाई गई लिस्टिंग से साफ पता चलता है कि कंपनी 6GB रैम और 128GB मॉडल को RMB 1799 की कीमत में पेश कर सकती है। Redmi 26 मई को रेडमी नोट 10 और रेडमी नोट 10 प्रो के साथ नोट 10 अल्ट्रा को पेश करने के लिए एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है इनमें से एक स्मार्टफोन Poco M3 प्रो 5G का रिब्रांड हो सकता है तथा प्रो वैरिएंट में आपको डाइमेंसिटी 900 चिपसेट का इस्तेमाल होते दिखाई दे सकता है। ऊपर बताई सभी जानकारी किसी आधिकारिक सोर्स सामने नहीं आई है तो देखते हैं कि लॉन्च इवेंट में हमको रेडमी नोट 10 अल्ट्रा के तौर पर किस स्पेसिफिकेशन साथ देखने को मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version