Home अफवाहे/लीक्स Redmi K20 Pro Exclusive Edition कल होगा स्नैपड्रैगन 855+ और 12GB रैम...

Redmi K20 Pro Exclusive Edition कल होगा स्नैपड्रैगन 855+ और 12GB रैम के साथ लांच

0
Xiaomi Mi 9T launch

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने कंफर्म कर दिया है कंपनी 19 सितम्बर को चीन में अपनी लेटेस्ट पावरफुल डिवाइस Redmi K20 Pro Exclusive Edition को लांच करने वाली है। यह डिवाइस Redmi K20 Pro के एक अपग्रेड के तौर पर भी देखि जा सकती है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। तो चलिए नज़र डालते है फोन में मिलने वाले आपेक्षित फीचर:

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi K20 Pro रिव्यु (समीक्षा): शाओमी का फास्टेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Redmi K20 Pro Exclusive Edition के फीचर

आज सामने आई Redmi K20 Pro Exclusive Edition से जुडी जानकरी के हिसाब से एक्सलूसिव एडिशन में शाओमी आपको 12GB की हाईएस्ट रैम और 512GB की स्टोरेज के ऑप्शन को भी पेश कर रहा है। इसी के साथ उम्मीद यही है की Redmi K20 में SD855 चिपसेट के बाद इस लेटेस्ट डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दी जा सकती है।

सामने की तरफ यहाँ 6.39-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले बहुत ही पतले बेज़ेल के साथ दी गयी है आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। जिस कारण डिवाइस 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को प्राप्त करती है। डिस्प्ले में आपको 7th जेनरेशन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो काफी तेज़ और सटीक है।

सामने मोटोराइज्ड पॉप-अप सेटअप में 20MP का सेल्फी सेंसर मिलता है साथ ही यहाँ पर कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आ रही है की पीछे की तरफ आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है फिर भी 48MP के प्राइमरी सेंसर की ज्यादा उम्मीद लग रही है।

इन सबके अलावा यहाँ LED नोटिफिकेशन लाइट, AI फेस अनलॉक, USB टाइप-C पोर्ट, NFC, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS, P2i स्प्लैश प्रूफ, HiFi ऑडियो और स्मार्ट PA ऑडियो टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गये है।

Redmi K20 Pro Exclusive Edition की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi K20 Pro Exclusive Edition
प्लेटफार्म एंड्राइड 9 आधारित MIUI 10
स्क्रीन 6.39-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिक)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+
रैम 6GB/8GB/12GB LPDDR4x
स्टोरेज 128GB/256GB/512GB UFS 2.1
प्राइमरी रियर कैमरा 48MP (f/1.8) Sony IMX586
सेकेंडरी रियर कैमरा 13MP (f/2.4)
एक्स्ट्रा सेंसर 8MP (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.2)
बैटरी 27W क्विक चार्ज 4+ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version