Home न्यू लांच Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro हुए चीन में आज लांच;...

Redmi 7 और Redmi Note 7 Pro हुए चीन में आज लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xiaomi ने अपने Redmi सब-ब्रांड के तहत Redmi Note 7 Pro को अपने घर मतलब चीन में आज लांच कर दिया है। Redmi ने नोट सीरीज के साथ अपने पुराने पैटर्न के चलते Redmi 7 स्मार्टफोन को भी लांच किया है जिसकी कीमत Redmi Note 7 से कम रखी गयी है। तो चलिए नज़र डालते है इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर:

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro के 6 बेहतरीन विकल्प

Redmi 7 और Note 7 Pro की कीमत

Redmi 7 को ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। कीमत की बात करे तो Redmi 7 को 2 वरिएन्त के साथ मिलता है जिसमे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की कीमत 699 युआन रखी है जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को खरीदने के लिए 799 युआन और 4GB/64GB स्टोरेज के लिए 999 युआन खर्च करने होंगे।

वही Redmi Note 7 Pro को 1599 युआन की कीमत के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया गया है।

Redmi 7 और Note 7 Pro के फीचर

Redmi Note 7 Pro को भारतीय बाज़ार में पहले ही लांच किया जा चूका है। इंडियन वरिएन्त की ही तरह यहाँ भी आपको 48MP SonyIMX586 का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है। Redmi Note 7 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट भी दिया गया है। डिस्प्ले भी आपको इंडियन वरिएन्त जैसा ही मिलता है। सामने 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले डॉट नौच के साथ देखने में अच्छा लगता है। गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, MIUI 10 सॉफ्टवेयर के अलावा 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है।

पॉवर के लिए 4000mAh की बड़ी बैटरी भी उपलब्ध है लेकिन यहाँ पर इंडियन यूनिट से अलग  18W चार्जर बॉक्स में ही मिलता है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi Note 7 Pro vs Samsung Galaxy A50 की तुलना

Redmi 7 के फीचर

Redmi 7 में आपको Note 7 की तुलना में छोटा डिस्प्ले और अलग चिपसेट देखने को मिलती है।

Redmi 7 में 6.26-इंच की HD+ रेज़ोलुशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाले डिस्प्ले के साथ वाटर-ड्राप नौच देखने को मिलती है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ 2GB/3GB और 16GB/32GB स्टोरेज विकल्प दिए गये है। यहाँ पर आपको 4000mAh की बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro का रिव्यु: साबित होगा मिड-रेंज सेगमेंट में बेस्ट?

पीछे की तरफ 12MP+2MP का रियर कैमरा कॉम्बिनेशन के साथ सामने 8MP का सेंसर दिया गया है।

Redmi 7 और Note 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi 7 Redmi Note 7 Pro
डिस्प्ले 6.26-इंच HD+ डिस्प्ले, 1520*720 रेज़ोलुशन, गोरिल्ला ग्लास 5 6.3 इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल डिस्प्ले, डॉट-नौच
प्रोसेसर 1.8GHz स्नैपड्रैगन 632 ओक्टा-कोर प्रोसेसर 2 GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर
रैम 2GB/3GB/4GB 4/6GB LPDDR4X
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB/ 64GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 64GB/128GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई) MIUI 10 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 12MP + 2MP 48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 8MP 13MP
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर
बैटरी 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट
भारत में कीमत अभी घोषित नहीं 13,999 रुपए / 16,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version