Home Uncategorized Realme XT vs Realme X2 vs Redmi Note 8 Pro की तुलना:...

Realme XT vs Realme X2 vs Redmi Note 8 Pro की तुलना: जाने कौन सा फोन है बेस्ट अंडर 20,000?

0

शाओमी और रियलमी पिछले साल से ही काफी कड़ा मुकाबला कर रहे है जिस वजह से अन्य ब्रांड भी इस साल कुछ नया करके लोकप्रियता हासिल करने में लगी रही। इस चीज का एक बड़ा फायदा यूजर को मिलता है क्योकि हर ब्रांड कम से कम कीमत में आकर्षक फीचर के साथ डिवाइस पेश करके लिए काफी अच्छी वैल्यू फॉर मनी डिवाइस पेश कर रहा है।

अगर बात करे 20,000 रुपए के आस-पास के फ़ोनों की बात करे तो शाओमी और रियलमी ने मार्किट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन पेश कर रखे है जिनमे Realme X2 को कल ही लांच किया गया है। इसके साथ Realme XT और Xiaomi का Redmi Note 8 Pro मार्किट में पहले से ही उपलब्ध है। तो चलिए देखते है इन तीनो में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा?

यह भी पढ़िए: Realme X2 रिव्यु: “रियल” मिड रेंज फ्लैगशिप किलर ?

Realme XT vs Realme X2 vs Redmi Note 8 Pro: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme X2 Realme XT Redmi Note 8 Pro
डिस्प्ले 6.4-इंच (2340 x 1080 पिक्सेल) FHD+,  कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 6.4-इंच(2340 x 1080 पिक्सेल) FHD+, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 6.53-इंच (2340 x 1080 पिक्सेल) FHD+, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
चिपसेट 8nm ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730G 10nm ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 12nm ओक्टा-कोर MediaTek Helio G90T
रैम 4GB/ 6GB/ 8GB LPDDR4x 4GB/ 6GB/ 8GB LPDDR4x 6GB/ 8GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128 UFS 2.1; डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 64GB/128 UFS 2.1; डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 64GB/128 UFS 2.1; डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.1 एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Color OS 6.1 एंड्राइड 9.0 पाई आधारित MIUI 11
रियर कैमरा 64MP (f/1.8) + 8MP वाइड एंगल (f/2.25) + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ सेंसर 64MP (f/1.8) + 8MP वाइड एंगल (f/2.25) + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ सेंसर 64MP (f/1.8) + 8MP वाइड एंगलe (f/2.25) + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0 16MP, f/2.0 20 MP, f/2.0
माप और वजन 158.7 × 75.2 × 8.6 mm; 186 grams 158.7 × 75.2 × 8.6 mm; 183 grams 161.4 x 76.4 x 8.8 mm; 200 g
बैटरी 4000mAh, 30W SuperVOOC चार्जर 4000mAh, 20W SuperVOOC चार्जर 4500mAh, 18W SuperVOOC चार्जर
NFC No No Yes
कीमत 16,999 रुपए / 18.999 रुपए / 19,999 रुपए 15,999 रुपए / 16.999 रुपए / 18,999 रुपए 14,999 रुपए / 15.999 रुपए / 17,999 रुपए

 

परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

एक लाइन में कहे तो ये तीनो ही फोन गेमिंग को ध्यान में रखते हुए पेश किये गये है। Redmi Note 8 Pro में 12nm आधारित MediaTek Helio G90T चिपसेट दी गयी है जबकि Realme X2 में 8nm आधारित स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट तथा Realme XT में स्नैपड्रैगन 712 (10nm आधारित) को इस्तेमाल किया है।

तीनो में से स्नैपड्रैगन 730G लेटेस्ट गेमिंग चिपसेट है जो दैनिक इस्तेमाल में काफी बेहतर परफॉरमेंस करती है। MediaTek G90T इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आती है। Note 8 Pro में अप PUBG आसानी से बेहतर ग्राफ़िक्स और बेहतर फ्रेम रेट पर खेल सकते है लेकिन स्मूथ्नेस के मामले में 730G अच्छा परफॉर्म करती है। Realme XT यहाँ तीसरे नंबर पर है लेकिन अपनी कीमत के साथ यह भी एक अच्छी डिवाइस साबित होती है।

सॉफ्टवेयर की जहाँ तक बात है Redmi Note 8 Pro एंड्राइड पाई आधारित MIUI 11 पर रन करती है लेकिन हमेशा ही तरह इसमें काफी ऐड देखने को मिलते है। Realme की दोनों डिवाइसों Realme X2 और Realme XT में आपको कस्टम Color OS 6 इंटरफ़ेस देखने को मिलती है पर उम्मीद है की जल्द ही कंपनी अपने नए यूजर इंटरफ़ेस Realme UI के साथ फोन अपडेट करेगी।

डिजाईन एंड बिल्ड

तीनो ही फोन देखने में काफी हद तक एक जैसे ही नज़र आते है। Note 8 Pro, Realme X2 और Realme XT में V-शेप नौच दी गयी है जिसमे सेल्फी कैमरा मिलता है। आगे और पीछे दोनों ही तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी है। दोनों Realme XT और Realme X2 तो डिजाईन के मामले में एक जैसे ही है सिर्फ कलर में ही थोडा अंतर है।

Redmi Note 8 Pro साइज़ में बड़ा और भारी है लेकिन इस्तेमाल करने में यह आरामदायक है।

कैमरा परफॉरमेंस

रियर कैमरा तीनो ही फ़ोनों में एक जैसा मिलता है। 64MP का Samsung GW1 का प्राइमरी सेंसर तीनो फ़ोनों की खासियत है जिसके अलावा यहाँ मैक्रो लेंस भी तीनो ही फ़ोनों में देखने को मिलता है। तीनो ही फ़ोनों से लिए गये सभी आउटपुट आउटडोर में काफी अच्छे प्राप्त होते है।

शाओमी की इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर थोडा बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के साथ कैमरा परफॉरमेंस के मामले में अन्य दोनों फ़ोनों से थोडा अच्छा नज़र आता है लेकिन कीमत के हिसाब से आप बाकि दोनों फोन के कैमरा परफॉरमेंस से निराश नहीं होंगे।

बैटरी बैकअप

Redmi Note 8 Pro में कंपनी ने 4500mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है लेकिन अगर बैकअप और चार्जिंग की बात करे तो Realme X2 सबसे बेहतर नज़र आता है। 4000mAh की बैटरी लम्बा बैकअप देने के साथ 30W VOOC 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

इसी तरह Realme XT में भी आपको 4,000mAh की बैटरी दी गयी है लेकिन चार्जिंग के लिए यहाँ 20W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ही मिलता है।

Realme X2 vs Redmi Note 8 Pro vs Realme XT: वर्डिक्ट / निष्कर्ष

तो तीनो ही फ़ोनों की तुलना करने पर जो मुख्य बाते सामने आती है वो है:

क्यों खरीदे Redmi Note 8 Pro?

  • बेहतर कैमरा परफॉरमेंस
  • बिल्ट-इन अलेक्सा का सपोर्ट
  • HDR सपोर्ट वाली डिस्प्ले
  • NFC सपोर्ट
  • IR ब्लास्टर
  • PUBG में हाई ग्राफ़िक्स और हाई फ्रेम रेट सपोर्ट
  • किफायती कीमत

क्यों खरीदे Realme X2?

  • वजन में हल्का
  • बेहतर बैटरी बैकअप
  • 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • बेहतर परफॉरमेंस
  • AMOLED डिस्प्ले
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

क्यों खरीदे Realme XT?

साफ़ बोले तो Realme XT में Realme X2 जैसा ही एक्सपीरियंस महसूस होता है सिर्फ कीमत यहाँ कम रखी गयी है। तो अगर आप गेमिंग ज्यादा नहीं करते है तो आप XT को कम कीमत में खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version