Home न्यूज़ Realme XT 730G होगा दिसम्बर महीने में गेमिंग सेंट्रिक SD730G के साथ...

Realme XT 730G होगा दिसम्बर महीने में गेमिंग सेंट्रिक SD730G के साथ लांच: जाने क्या होगी खासियत

0

Realme XT को आज इंडिया में 15,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लांच कर दिया गया है। इसी इवेंट में आपको Realme Wireless EarBuds 2.0 ,Realme 10,000mAh पॉवर बैंक भी देखने को मिलते है। पर हर बार की तरफ कंपनी ने इस बार भी यही पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बता दिया है जो Realme XT का एक गेमिंग सेंट्रिक वर्जन होगा जिसे मार्किट में दिसम्बर महीने में लांच किया जायेगा। तो चलिए नज़र डालते है Realme XT 730G के फीचरों और आपेक्षित कीमत पर:

यह भी पढ़िए: Realme 5 Pro रिव्यु: बजट सेगमेंट में “रियल” प्रो अपग्रेड?

Realme XT 730G के फीचर

अगर हम इवेंट में बताई गयी जानकरी की बात करे तो माधव सेठ के अनुसार Realme XT 730G में आपको Raelme XT की ही तरह हाइपरबोला 3D ग्लास डिजाईन मिलेगा। लगभग समान डिजाईन के साथ इसमें भी आपको पीछे की तरफ 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो इस प्राइस सेगमेंट में शायद पहला होगा।

जैसा की इवेंट में ही साफ़ किया गया था की इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको गेमिंग सेंट्रिक स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा साथ ही इस डिवाइस को गेमिंग के लिए बेहतर बनाने के लिए 30W VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। यहाँ खास बात ये भी है की फ़ास्ट चार्जर आपको बॉक्स में ही दिया जायेगा।

64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ यहाँ भी डेप्थ सेंसर, अल्ट्रा वाइड सेंसर और मैक्रो लेंस भी दिया जायेगा। 64MP का सैमसंग GW1 सेंसर भी पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ आपको 16MP की आकर्षक इमेज देने में सक्षम है। इसके अलावा AMOLED डिस्प्ले की के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा जिसका अनलॉक टाइम 334ms रहेगा जो काफी तेज़ है।

अगर कीमत की बात करे तो यह डिवाइस भी आपको 20,000 से 25,000 रुपए के सेगमेंट में 2 या 2 से अधिक रैम विकल्प के साथ दिसम्बर महीने में पेश किया जा सकता है।

Realme XT 730G के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme XT 730G
डिस्प्ले 6.4-इंच FHD+ स्क्रीन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो,
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 730G
रैम 4GB/6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB (माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधिरत Color 6.0
रियर कैमरा 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh, 30W VOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version