Home न्यू लांच Realme X7 Pro 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट के साथ...

Realme X7 Pro 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट के साथ आया सामने, Realme X7 भी हुआ लांच

0

Realme X7 और Realme X7 Pro को चीन में लांच कर दिया गया है। दोनों ही फोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलते है। इनमे आपको MediaTek चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वैड कैमरा और 65W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर देखने को मिलते है। रियलमी ने दोनों ही फ़ोनों को 30,000 रुपए से कम की कीमत में पेश किया है।

Realme X7 Pro के फीचर

Realme X7 में आपको नया कलरफुल ग्रेडिएंट डिजाईन देखने को मिलता है। साथ ही पीछे कैमरा सेटअप, ब्रांड नेम के अलावा इस बार कंपनी की टैगलाइन Dare To Leap भी नज़र आती है। फोन की मोटाई सिर्फ 8.4mm तथा वजन केवल 184 ग्राम है।

फोन में सामने की तरफ 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। कंपनी के अनुसार डिस्प्ले 100% कलर गमुट को कवर करने के साथ 1200 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस देती है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट का इस्तेमाल 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ किया गया है। फोन में आपको फाइव-फोल्ड कुलिंग सिस्टम के लिए काफी अलग अलग चीज़े जैसे कॉपर कॉइल्स, पतली ग्रेफाइट शीट्स आदि दिए गये है। हीट कंट्रोल सिस्टम से गेमिंग करते हुए डिवाइस का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ता है।

Realme X7 Pro आपको एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर रन करता हुआ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 64MP Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है।

पॉवर के लिए फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी 65W के सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। दावे के अनुसार यह चार्जर डिवाइस को 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, WiFI 6 सपोर्ट, ड्यूल मोड 5G और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme X7 के फीचर

Pro वरिएन्त की तुलना में डिवाइस की डिस्प्ले 6.4-इंच की AMOLED FHD+ रेज़ोलुशन के साथ मिलती है लेकिन रिफ्रेश रेट सिर्फ 60Hz दिया गया है। इसके अलावा फोन थोडा सा पतला भी दिखाई देता है।

यहाँ पर Dimensity 1000+ चिपसेट की जगह पर थोडा कम पावरफुल MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यहाँ पर भी आपको चार्जिंग सपोर्ट 65W का मिलता है लेकिन बत्तेय्र कैपेसिटी 4,300mAh की दी गयी है।

Realme X7 pro, X7 की कीमत और उपलब्धता

  • Realme X7 6GB + 128GB — 1799 युआन (US$ 263 / Rs. 19,208 लगभग.)
  • Realme X7 8GB + 128GB — 2399 युआन (US$ 351 / Rs. 25,605 लगभग.)
  • Realme X7 Pro 6GB + 128GB — 2199 युआन (US$ 322 / Rs. 23,470 लगभग.)
  • Realme X7 Pro 8GB + 128GB — 2499 युआन(US$ 366 / Rs. 26,685 लगभग.)
  • Realme X7 Pro 8GB + 256GB — 3199 युआन  (US$ 469 / Rs. 34,160 लगभग.)

डिवाइसों को सेल 7 सितम्बर से शुरू होगी।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version