Home न्यूज़ Realme X2 होगा 32MP फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G के साथ 24...

Realme X2 होगा 32MP फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G के साथ 24 सितम्बर को लांच

0

Realme इंडिया में लांच करने बाद अब 24 सितम्बर को चीन में अपने लेटेस्ट Realme X2 को लांच करने की तैयारी कर ली है जिसमे आपको 64MP कैमरा प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। साथ ही आपको यहाँ पर स्तोनैपड्रैगन 730G चिपसेट भी देखने को मिलेगी जिसकी कंपनी ने आज पुष्ठी भी कर दी है। चलिए नजर डालते है Realme X2 के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Realme XT रिव्यु (समीक्षा): 64MP के साथ मिड-रेंज फोटोग्राफी का “रियल” लेवल

Realme X2 के फीचर

Realme XT के जैसे ही यहाँ पर भी आपको 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले 3D ग्लास डिजाईन के साथ दी जाएगी। प्रोसेसर की बात करे तो स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

पीछे की तरफ वही कहानी है, 64MP प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर के साथ एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर, डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस कॉम्बिनेशन वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

फोन में आपको वही 4,000mAH की बैटरी 20W VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी जैसा ही Realme XT में मिलता है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M30s इंडिया में 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme X2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme X2
डिस्प्ले 6.4-इंच FHD+ (1080x2340p) AMOLED स्क्रीन, वाटरड्राप नौच, गोरिल्ला ग्लास 5
चिपसेट 8nm ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730G
रैम 4GB/6GB/8GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB UFS 2.1
सॉफ्टवेयर ColorOS 6 (एंड्राइड पाई 9)
बैक कैमरा 64MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड+ 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh, 20W VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version