Home न्यूज़ Realme के आने वाले 15,000 से ऊपर के स्मार्टफोनों में होगा 5G...

Realme के आने वाले 15,000 से ऊपर के स्मार्टफोनों में होगा 5G सपोर्ट

0

Realme भारत और यूरोप के सीईओ माधाव सेठ ने आज फिर ट्विटर हैंडल पर एक नयी घोषणा की है। इस नए पोस्ट के साथ उन्होंने Realme के ग्राहकों से कहा है कि कंपनी के भविष्य में आने वाले 15,000 रूपए की कीमत से ऊपर के सभी स्मार्टफोनों में अब 5G सपोर्ट आएगा। कंपनी अब अपना 5G स्मार्टफोनों का पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है।

Realme ने भारत में बहुत जल्दी अपना बाज़ार न सिर्फ बनाया है, बल्कि तेज़ी से बढ़ाया भी है। Realme की C-सीरीज़, Narzo सीरीज़, X-सीरीज़ के बाद हाल ही में कंपनी के टेकलाइफ इकोसिस्टम DIZO ब्रांड ने भी फ़ीचर फोन लॉन्च किये और अब कंपनी धीरे-धीरे अपना 5G स्मार्टफोन पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

आज जारी किये गये ट्वीट में माधव सेठ ने ये भी बताया है कि Narzo-सीरीज़ में भी वो और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। साथ ही फ्लैगशिप GT- सीरीज़ को भी भारत में बढ़ाया जाएगा। Realme अब ग्राहकों के लिए किफायती दामों पर 4G स्मार्टफोनों को सीमित कर, भारत में 5G फ़ोन लॉन्च करने की तरफ ध्यान दे रही है। ट्वीट द्वारा ये साफ़ है कि इसी क्वार्टर में कंपनी Realme GT को भारत में लांच करेगी और साथ में और भी GT प्रोडक्ट भारत में दस्तक देंगे।

आज सामने आये ट्वीट के बाद ये कहा जा सकता है कि Realme C-सीरीज़ में 4G स्मार्टफोन ही लॉन्च किये जायेंगे, जबकि बाकी सभी सीरीज़ में कंपनी 5G सपोर्ट के साथ फ़ोन लाएगी। हालांकि इनकी कीमतें कहाँ तक जाती हैं, ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन 5G फोनों की शुरुआत अब 15,000 रूपए से हो सकती है, ये कहना उचित है।

हाल ही में Counterpoint Research के नतीजों में मई में भारत में 5G स्मार्टफोन ब्रांड की सूची में पहला स्थान भी Realme को ही मिला है। साथ ही माधव सेठ ने पहले ये भी बताया था कि कंपनी ने अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट विभाग में से 90% को 5G टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट के रिसर्च के काम पर लगाया है और वो लगभग 300 मिलियन डॉलर 5G प्रोडक्ट के रिसर्च में ही निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं।

फिलहाल Realme GT Master Edition के भी भारत में आने की चर्चा है और अब Realme के बहुत सारे डिवाइस आने वाले कुछ समय में बाज़ार में नज़र आएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version