Home न्यूज़ Realme ने Apple के डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर के साथ भारत में...

Realme ने Apple के डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर के साथ भारत में लॉन्च किया 11,000 से भी कम का फ़ोन

0

Realme ने आज भारत में Realme Narzo N55 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन Realme की नयी N-सीरीज़ में पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को Realme की Narzo ब्रैंड में लॉन्च किया है और इसीलिए इस हर Narzo फ़ोन की तरह, ये भी आपको कम कीमत में बेहतर फ़ीचर देगा। नया Narzo N55 नए ड्यूल-शेड डिज़ाइन, 5000mAh बैटरी और हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आया है और भी 11,000 रूपए से कम शुरूआती कीमत पर।

Realme Narzo N55: कीमतें और उपलब्धता

Narzo N55 में दो स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं –

  • 4GB रैम + 64GB स्टोरेज – 10,999 रूपए
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 12,999 रूपए

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 18 अप्रैल को Amazon और Realme.com पर शुरू होगी। ये नीले (Prime Blue) और काले (Prime Black) रंगों में उपलब्ध होगा।

HDFC और SBI कार्डों के साथ आपको 4+64GB मॉडल पर 500 रूपए की छूट और 6+128GB मॉडल पर 1,000 रूपए की छूट मिलेगी।

Realme Narzo N55 स्पेसिफिकेशन

Narzo N55 में डायनामिक स्प्लिसिंग डिज़ाइन (Dynamic Splicing Design) है। इसके अलावा इसमें Apple के डायनामिक आइलैंड जैसा फ़ीचर भी है, जिसे कंपनी realme Mini कैप्सूल कहती है और ये सेल्फी सेंसर की जगह पर ही नज़र आएगा, जिसमें आप अपने डेली स्टेप्स, बैटरी का स्टेटस, डाटा यूसेज, इत्यादि देख सकेंगे।

इसमें 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फिर भी ये पतला (7.89mm) और स्टाइलिश है। इसमें आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसके साथ से 0 से 50% तक मात्र 29 मिनटों में चार्ज हो जाता है।

Realme Narzo N55 4G डिवाइस है, जो ओक्टा कोर MediaTek Helio G88 चिपसेट पर काम कर्त है और साथ में 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन में 6.72-इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 91.4% स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो और 680 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी।

अब बात करते हैं कैमरा की, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप इसकी डिस्प्ले में मौजूद 8MP पंच-होल सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल करेंगे। वहीँ रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें अन्य कैमरा फ़ीचर जैसे – Pro Light Imaging, Street Photography mode, Digital Image Stabilization, AI Color Portrait, इत्यादि भी मौजूद हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version