Home न्यू लांच Realme Narzo 50 के साथ 12,999 रूपए में मिलेंगे 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh...

Realme Narzo 50 के साथ 12,999 रूपए में मिलेंगे 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा जैसे फ़ीचर

0

Realme ने आज अपनी किफ़ायती Narzo सीरीज़ में एक नए सदस्य को शामिल किया है। जैसा कि कंपनी ने कहा था, Realme Narzo 50 आज भारतीय बाज़ार में आ गया है। इस स्मार्टफोन में कम कीमत में आपको अच्छे स्पेसिफिकेशन देने की पूरी कोशिश की गयी है। स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, DRE, 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में आपको क्या फ़ीचर मिलने वाले हैं, आइये ज़रा विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़ें: [Exclusive] Google Pixel 7 Pro की तस्वीरों में दिखा पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पूरा डिज़ाइन

कीमतें और उपलब्धता

Realme Narzo 50 को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप नीले और काले रंग में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 3 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे आप Amazon और realme.com के अलावा नज़दीकी मोबाइल स्टोरों से खरीद सकते हैं।

  • 4GB+64GB- 12,999 रूपए
  • 6GB+128GB – 15,499 रूपए

Realme Narzo 50 स्पेसिफिकेशन

Narzo 50 में 6.6 इंच की फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले है। इसमें एलसीडी पैनल मिलेगा और यहां आपको 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ काफी बड़ी स्क्रीन मिलती है। ओक्टा कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 6GB तक की रैम के साथ DRE (डायनामिक रैम एक्सपैंशन) फ़ीचर भी मिलता है, जो आपके 5GB तक ROM को RAM में बदल सकता है, जिसके बाद इसमें आपको कुल 11GB तक की रैम मिलेगी।

इसके अलावा फ़ोन में 128GB तक की इंटरनल मेमोरी है। फ़ोन में मौजूद डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का B&W पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए भी यहां 16MP का पंच होल कैमरा मौजूद है।

इसके अलावा फ़ोन को लम्बे समय तक बिना रूकावट ने इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए यहां आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है और साथ में 33W Dart चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग है। इसके साथ आपका ये फ़ोन 0 से 100% तक केवल 1 घंटे में चार्ज हो जाता है।

इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो, इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम स्लॉट, जैसे फीचर भी मिलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version