Home न्यू लांच Realme GT Neo 3T 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज बाज़ार में...

Realme GT Neo 3T 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज बाज़ार में लॉन्च हुआ

0

Realme ने आखिरकार Realme GT Neo 3T को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है। और अब भारत में भी इसके जल्दी ही लॉन्च होने के आसार हैं। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे, ये स्मार्टफोन चीन में पहले लॉन्च हो चुके Realme Q5 Pro का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न है। इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 870 के साथ ही लॉन्च किया गया है। 

ये पढ़ें: Moto e32s रिव्यु: 10,000 रूपए से कम में एक अच्छा बजट स्मार्टफोन

Realme GT Neo 3T कीमतें और उपलब्धता 

Realme GT Neo 3T को ग्लोबल बाज़ार में $469.99 (लगभग 36,500 रूपए) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत इससे तो थोड़ी कम ही होगी। फ़ोन में दो स्टोरेज मॉडल सामने आये हैं। 

  • 8GB+128GB – $469.99 (लगभग 36,500 रूपए)
  • 8GB+256GB – $509.99 (लगभग 39,630 रूपए)

इस स्मार्टफोन को तीन रंगों रिलीज़ किया गया है।

Realme GT Neo 3T स्पेसिफिकेशन 

Realme GT Neo 3T में 6.67-इंच की फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ Adreno 650 GPU, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज आएगी। इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ मेमोरी बढ़ाने का विकल्प भी  मिलता है। साथ ही इसमें 5GB तक की वर्चुअल रैम का भी विकल्प है। 

Realme GT Neo 3T वेपर कूलिंग चैम्बर टेक्नोलॉजी भी है, जो फ़ोन में हैवी ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान तापमान को नियंत्रित रखता है। 

ये पढ़ें: Samsung के फैन होंगे खुश, कंपनी 10,000 से कम कीमत पर लेकर आ रही है ये पावरपैक स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। इनमें 64 MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सामने की तरफ, ज़्यादातर मिड-रेंज स्मार्टफोनों की  तरफ,इसमें भी 16MP का कैमरा पंच-होल में दिया गया है। 

सॉफ्टवेयर की बात करें  तो, Realme GT Neo 3T में लेटेस्ट Android 12 वर्ज़न के साथ realmeUI 3.0 स्किन है। GT Neo 3 (रिव्यु) की तरह, कम्पनी इसमें भी 5000mAh की बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है। अन्य फीचरों में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version