अगर इस साल आप एक बेहद पावरफुल, कैमरा-केंद्रित और लंबी बैटरी वाले फ्लैगशिप फोन की तलाश में हैं, तो Realme और OnePlus दोनों ने आपके सामने बड़ा कंफ्यूजन खड़ा कर दिया है। Realme GT 8 Pro और OnePlus 15, दोनों ही अपने-अपने ब्रांड के सबसे बड़े और सबसे दमदार स्मार्टफोन हैं। ये दोनों हाल ही में लॉन्च हुए हैं और दोनों को देखकर अक्सर पहला सवाल यही आता है कि कौन-सा फोन असल में ज़्यादा वैल्यू देता है? और किसे चुनना बेहतर रहेगा? यहां इन दोनों फोनों की तुलना (Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15) करके हम इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे
इस तुलना में हम दोनों फोन्स के डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा क्वालिटी, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कीमत जैसे सभी अहम पहलुओं को गहराई से समझेंगे, ताकि आप अपनी ज़रुरत और पसंद के हिसाब से सही फैसला कर सकें।

Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

Realme GT 8 Pro ने डिज़ाइन में कुछ नए इनोवशन जोड़ने की कोशिश की है। ये अपने Photonic Nano-Carving पैटर्न और वीगन लेदर फिनिश के कारण हाथ में पकड़ते ही प्रीमियम फील देता है। इसका स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल जैसा डिज़ाइन एलिमेंट इसे बाकी सभी फ्लैगशिप फोनों से अलग बनाता है। फोन देखने और पकड़ने दोनों में स्टाइलिश लगता है।
वहीँ OnePlus 15 ने इस बार बिल्कुल नया चौकोर कैमरा मॉड्यूल अपनाया है, जो बहुत साफ और शक्तिशाली डिजाइन लैंग्वेज देता है। सबसे बड़ी बात है कि इसमें IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी चार-लेयर सुरक्षा रेटिंग्स मिलती हैं, यानि पानी, धूल और कठोर परिस्थितियों में इसकी मज़बूती कम नहीं होती। साथ ही अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसका एक और प्रीमियम हिस्सा है।
दोनों स्मार्टफोन डिज़ाइन की काफी प्रीमियम परिभाषा लेकर आये हैं, लेकिन OnePlus का फोन 8.18mm मोटा है और वहीँ Realme का ये नया फोन 8.2mm का है। इनमें वज़न में भी GT 8 Pro ही थोड़ा हल्का है। कुल मिलाकर Realme GT 8 Pro थोड़ा स्लिम है, लेकिन हाथ में उतना महसूस नहीं होता और देखने में ये दोनों ही काफी प्रीमियम हैं। हालांकि Realme में जो आप कैमरा मॉड्यूल बदल सकते हैं, उससे आपके फोन को हर कुछ दिन में आप एक नया लुक दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: OnePlus 15 लॉन्च: 5 बड़े अपग्रेड और 3 ऐसी बातें जो कर सकती हैं निराश
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: डिस्प्ले

Realme GT 8 Pro में 6.79-इंच का QHD+ AMOLED पैनल है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 nits तक की पीक चमक इसे बेहद ब्राइट और शार्प बनाती है। गेमिंग, सोशल मीडिया और स्क्रॉलिंग, हर अनुभव इसमें काफी स्मूद महसूस होता है।
OnePlus 15 का 6.78-इंच BOE Flexible AMOLED पैनल 1.5K रेज़ोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी 3,600 nits पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गैमट इसे रंगों और स्मूदनेस के मामले में शानदार बनाते हैं। टच रिस्पॉन्सिवनेस (330Hz touch sampling) भी यहाँ बहुत बेहतर है।
संक्षेप में, Realme की डिस्प्ले ज़्यादा शार्प और ब्राइट है। वहीँ OnePlus की डिस्प्ले ज़्यादा स्मूद और कलर-एक्यूरेट है।
ये भी पढ़ें: Galaxy S26 Ultra Vs OnePlus 15: कीमत, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन आगे?
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: कैमरा
Realme GT 8 Pro का एक बड़ा आकर्षण इसका 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। यह 3x optical zoom और 120x डिजिटल ज़ूम तक जाता है, और लॉन्ग-डिस्टेंस शॉट्स में काफी डीटेल कैप्चर करता है। 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ Ricoh GR मोड इस फोन को क्रिएटिव फोटोग्राफी के लिए और भी दिलचस्प बनाता है। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@120fps और Dolby Vision सपोर्ट के साथ मिलती है।
Realme GT 8 Pro कैमरा सैंपल:









दूसरी तरफ, OnePlus 15 में तीनों 50MP कैमरे दिए गए हैं, जिनमें प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और 3.5x ऑप्टोकाल ज़ूम टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। इस बार OnePlus ने Hasselblad को हटाकर DetailMax Engine का इस्तेमाल किया है, जो शार्पनेस, डेप्थ और डायनामिक रेंज को बेहतर बनाता है। OnePlus की तस्वीरें ज़्यादा कंसिस्टेंट, नैचुरल और सभी परिस्थितियों में संतुलित रहती हैं।
OnePlus 15 के कैमरा सैंपल:









Realme का टेलीफोटो कैमरा अधिक शक्तिशाली है, जबकि OnePlus की कैमरा ट्यूनिंग और कलर प्रोसेसिंग अधिक भरोसेमंद महसूस होती है।
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: परफॉर्मेंस
दोनों फोनों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलता है, इसलिए रॉ परफॉर्मेंस के मामले में दोनों बराबरी पर हैं। लेकिन Realme GT 8 Pro को R1 ग्राफिक्स चिप और Hyper Vision AI चिप का अतिरिक्त साथ मिलता है, जिससे गेमिंग, ग्राफिक्स लोड और AI टास्क के दौरान यह थोड़ा और तेज़ व स्थिर महसूस होता है। फोन में 7,000 sq mm का वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी है, जो लंबे गेमिंग सेशन्स के दौरान तापमान को नियंत्रित रखता है।
OnePlus 15 का फोकस अधिक संतुलित और कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस पर है। Snapdragon 8 Elite Gen 5 के हाई-परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी कोर का सही उपयोग करते हुए यह रोज़ की मल्टीटास्किंग, ऐप लोडिंग और हाई-एंड कार्यों को बहुत स्मूद रखता है। इसकी थर्मल ट्यूनिंग काफी स्थिर है, जिससे फोन गर्म हुए बिना लंबे समय तक परफॉर्म करता रहता है।
कुल मिलाकर, परफॉरमेंस दोनों में आपको काफी दमदार मिलती है।
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: बैटरी और चार्जिंग

Realme GT 8 Pro 7000mAh बैटरी के साथ आता है, जो हैवी उपयोग के बाद भी दिनभर आराम से चलती है। 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग इसे प्रैक्टिकल बनाती है। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे अतिरिक्त फीचर भी इसमें शामिल हैं, जो इसे और बेहतर प्रमाणित करते हैं।
OnePlus 15 बैटरी क्षमता में आगे है। इसमें 7300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो दो दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है। चार्जिंग स्पीड यहाँ भी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस है, लेकिन बड़ी बैटरी होने के कारण OnePlus 15 का एन्ड्योरेंस बेहतर महसूस होता है। यात्रा करने वालों और पावर यूज़र्स के लिए यह बड़ा फायदा बन जाता है।
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: कीमत
दोनों के बेस वेरिएंट की कीमत ₹72,999 है, लेकिन Realme GT 8 Pro ऑफर्स और डिस्काउंट के कारण ज़्यादा किफायती साबित होता है। बैंक ऑफरों के साथ इसकी शुरआती कीमत 67,999 रुपए है। वहीँ OnePlus 15 के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹79,999 है, जबकि Realme GT 8 Pro का टॉप मॉडल ₹78,999 में मिलता है।


Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: किसे चुनें?
Realme GT 8 Pro उन लोगों के लिए बेहतर है जो
- पावरफुल टेलीफोटो कैमरा चाहते हैं
- QHD+ डिस्प्ले की शार्पनेस और ब्राइटनेस पसंद करते हैं
- कम कीमत में अधिक फीचर चाहते हैं
- AI + गेमिंग परफॉरमेंस पर ध्यान देते हैं
OnePlus 15 उन लोगों के लिए सही है जो
- मज़बूत बिल्ड क्वॉलिटी और बेहतर सुरक्षा रेटिंग्स चाहते हैं
- लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट और स्थिर UI अनुभव चाहते हैं
- बड़ी बैटरी के साथ ज़्यादा एंड्योरेंस चाहते हैं
- नैचुरल टोन वाली तस्वीरें पसंद करते हैं
दोनों स्मार्टफोन अपने-अपने तरीके से बेहतरीन हैं, आपकी प्राथमिकता तय करेगी कि आपके लिए विजेता कौन है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































