Home न्यूज़ Realme C3 हुआ इंडिया में Helio G70 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी...

Realme C3 हुआ इंडिया में Helio G70 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच

0
Realme C3 pricing and availability

Realme C2 को इंडियन मार्किट में लांच किये गये एक साल भी नहीं हुआ है की कंपनी ने आज इसके अपग्रेड वरिएत्न Realme C3 को भी लांच कर दिया है। फोन को काफी किफायती कीमत और अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है।

अगर इसकी पुराने वरिएन्त से इसकी तुलना करे तो इस बार आपको बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, बेहतर मेमोरी ऑप्शन के अलावा एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर भी दिया गया है तो चलिए नज़र डालते है रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy A51 रिव्यु

Realme C3 की कीमत और उपलब्धता
Realme C3 के फीचर

अब बात करते है कंपनी ने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C3 के बारे में। Realme C2 के अपग्रेड वरिएन्त C3 में आपको 6.52-इंच की HD+ मिनी-ड्राप डिस्प्ले 20:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G70 चिपसेट दी गयी है जो 3GB/4GB रैम तथा 32GB/64GB स्टोरेज विकल्प के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा नौच में अपनी जगह बनाता है। रियर कैमरा आपको क्रोमा-बूस्ट, स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।

फोन में आपको एंड्राइड 10 आधारित Realme UI सॉफ्टवेयर मिलता है जिसको 5000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा पॉवर मिलती है।

Realme C3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme C3
डिस्प्ले 6.52-इंच HD+ मिनी-ड्राप नौच,20:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.0GHz, MediaTek Helio G70 चिपसेट
रैम 3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 (Realme UI)
रियर कैमरा 12MP+ 2MP
फ्रंट कैमरा 5MP AI
बैटरी 5000mAh
कीमत 6,999 रुपए / 7,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version