Home न्यू लांच Realme C21Y हुआ 6.5-इंच डिस्प्ले और UNISOC चिपसेट के साथ लांच, जाने...

Realme C21Y हुआ 6.5-इंच डिस्प्ले और UNISOC चिपसेट के साथ लांच, जाने फीचर और कीमत

0

Realme अपनी C-सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लांच कर चुकी है। आज विएतनाम मार्किट ने कंपनी ने रियलमी C21Y के रूप के एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश किया है जिसमे आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Realme C21Y की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने C21Y के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को 3,240,000 वियतनाम डोंग की कीमत में जबकि 4GB रैम मॉडल को 3,710,000 वियतनामी डाँग की कीमत में पेश किया है। यह दोनों ही मॉडल वियतनाम में आज से तथा अगले हफ्ते से श्री लंका में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme C21Y के फीचर

रियलमी C21Yआपको 20:9 रेश्यो वाली 6.5- इंच HD+ की ड्ड्रायूप नौच वाली डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में UNISOC 6T10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मिड रेंज स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको Realme C21 3GB और 4GB रैम विकल्प के साथ 32GB/64GB स्टोरेज मिलती है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, Realme C21 में आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ, 2MP का रेट्रो सेंसर और 2MP का मोनो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में आपको स्प्लैश रेसिस्टेंट (P2i कोटिंग) भी मिलती है। इसके अलावा यहाँ ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया है।

Realme C21Y आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित realme UI के साथ 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, और GPS दिए गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version