Home न्यूज़ Realme C25, Realme C21और Realme C20 होंगे 8 अप्रैल को इंडिया में...

Realme C25, Realme C21और Realme C20 होंगे 8 अप्रैल को इंडिया में लांच, जाने क्या होगा खास

0

Realme 8 सीरीज को इंडिया में लांच करने बाद अब कंपनी अपनी C-सीरीज में के तहत तीन नए फ़ोनों को लांच करने वाली है। कंपनी Realme C25, Realme C21 और Realme C25 को 8 अप्रैल को पेश करने वाली है। तीनो ही फोन फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने डिवाइसों को टीज करना भी शुरू कर दिया है।

Realme C20 और Realme C21 के फीचर

रियलमी की C-सीरीज के C20 और C21 में आपको 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले, 89.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। डिस्प्ले पर ड्यू ड्राप नौच और थोडा सा मोटी चिन देखने को मिल सकती है।

परफॉरमेंस के लिए यहाँ MediaTek Helio G35 चिपसेट 2GB/3GB/4GB रैम ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी जो कंपनी पहले ही टीज़ कर चुकी है। सामने की तरफ यहाँ 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है।

रियर कैमरा सेटअप देखें तो Realme C20 में 8MP का रियर कैमरा तथा Realme C21 में 13MP का AI ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी के यहाँ पर टीज़र के अनुसार 5,000mAh की दी जाएगी।

Realme C25 के फीचर

रियलमी C25 स्मार्टफोन 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। फोन में आपको MediaTek Helio G70 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है।

फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियलमी C25 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme C25, C21, C20 की आपेक्षित कीमत

रियलमी C-सीरीज के यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुके है। इससे इन स्मार्टफोन्स के बारे में लगभग सभी डिटेल पहले से उपलब्ध हैं। इन तीनों फोन को इंडियन मार्केट में 10 हजार रुपये से कम दाम में पेश किए जाने की उम्मीद है। रियलमी C25 में 6000mAh बैटरी, जबकि रियलमी C21 और रियलमी C20 में MediaTek Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version