Home न्यू लांच Realme 3 Pro और Realme C2 हुए किफायती कीमत के साथ इंडिया...

Realme 3 Pro और Realme C2 हुए किफायती कीमत के साथ इंडिया में लांच: जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

0

Realme 3 के लांच के समय ही Redmi Note 7 Pro को टक्कर देने के लिए अपने अपकमिंग Realme 3 Pro के बारे में बात की थी की यह अप्रैल महीने के अंत तक लांच कर दिया जायेगा। तो अपने वादे को पूरा करते हुए कंपनी ने आज Realme 3 Pro को लांच कर दिया है जिसकी कीमत काफी किफायती रखी गयी है। इसी के साथ Realme ने अपने एंट्री लेवल Realme C1 के अपग्रेड वर्जन Realme C2 को भी लांच कर दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है इन दोनों फ़ोनों पर

यह भी पढ़िए: Realme 3 का हिंदी रिव्यु: बजट सेगमेंट में दमदार परफ़ॉर्मर

Realme 3 Pro और Realme C2 का प्राइस और उपलब्धता

Realme 3 Pro के 4GB+64GB वरिएन्त की कीमत 13,999 रुपए रखी गयी है जबकि 6GB+128GB वरिएन्त की 16,999 रुपए के साथ लांच किया गया है। यह डिवाइस 29 अप्रैल से Nitro Blue, Lighting Purple, और Carbon Grey कलर विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Realme C2 के 2GB+16GB वरिएन्त को 5,999 रुपए तथा 3GB+32GB वरिएन्त को 7,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह डिवाइस आपको Diamond Black और Diamond Blue कलर विकल्प के साथ 15 मई को ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

दोनों ही फ़ोनों के साथ कंपनी ने लांच ऑफर के तहत Jio के 5300 रुपए तक के वाउचर पेश किये है तथा Realme 3 Pro में आपको HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट और साथ ही नो-कोस्ट EMI का विकल्प भी दिया गया है।

Realme 3 Pro के फीचर

तो चलिए सबसे पहले बात करते है Realme के अभी तक के “बेस्ट” प्रो स्मार्टफोन Realme 3 Pro के बारे में। Realme 3 Pro में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080×2340 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है जिसमे ड्यू-ड्राप नौच भी देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ-साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Realme 3 Pro

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16MP(f/1.7) + 5MP(f/2.4) वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो डिवाइस में उपिस्थित UltraHD मोड के साथ 64MP रेज़ोलुशन के इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। साथ ही यहाँ 960fps, Slo-Mo और 4K विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिए गये है।

फोन में HD कंटेंट स्ट्रीमिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट वाली 4045mAh की बड़ी बैटरी और एंड्राइड पाई आधिरत Color 6 कस्टम स्किन दी गयी है।

Realme C2 के फीचर

अब बात करते है कंपनी ने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C2 के बारे में। Realme C1 के अपग्रेड वरिएन्त C2 में आपको 6.1-इंच की HD+ ड्यू ड्राप डिस्प्ले 19.5:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर 12nm Helio P22 चिपसेट दी गयी है जो 2GB/3GB रैम तथा 16GB/32GB स्टोरेज विकल्प के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।

Realme C2

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा नौच में अपनी जगह बनाता है। रियर कैमरा आपको क्रोमा-बूस्ट, स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गयी है।

फोन में आपको एंड्राइड पाई आधिरत Color OS 6.0 सॉफ्टवेयर मिलता है जिसको 4000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा पॉवर मिलती है।

Realme 3 Pro और Realme C2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Realme 3 Pro Realme C2
डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल IPS LCD, ड्यू ड्राप नौच 6.1-इंच HD+ ड्यू ड्राप नौच, 19:5:9 रेश्यो
प्रोसेसर 2.2 GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 2.0GHz, Helio P22 12nm चिपसेट
रैम 4GB/6GB 2GB/3GB
स्टोरेज 64GB/128GB 16GB/32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 Color OS 6.0 एंड्राइड 9 Color OS 6.0
रियर कैमरा 16MP (F/1.7) + 5MP (F/2.4) 13MP+ 2MP
फ्रंट कैमरा 25MP (f/2.0) 5MP AI
बैटरी 4045mAh, 20W VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग 4000mAh
कीमत 13,999 रुपए / 16,999 रुपए 5,999 रुपए / 7,999 रुपए

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version